लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
गौतम शर्मा
राजसमन्द
राजसमन्द। जिले के कुंवारिया थानां क्षेत्र के करतवास गांव की युवती का मंगलवार को अल सवेरे महाराणा भूपाल अस्पताल उदयपुर में ईलाज के दौरान मौत हो गई है, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया है ।
एएसआई नारायण सिंह,हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र वर्मा सूचना पर अस्पताल मौके पर पहुंचे हैं पुलिस ने बताया कि सजना उम्र 24 वर्ष पुत्री धन सिंह निवासी करतवास ने अपनी तबियत खराब होने से अपने घर पर गोली ली थी जिसे उसकी तबीयत बिगड़ गई इस पर परिजन उसे आरके अस्पताल राजसमन्द लेकर पहुंचे जहां तबियत अधिक बिगड़ने से उन्हें उदयपुर महाराणा भूपाल में रेफर कर दिया जहां अल सवेरे 3बजे के करीब ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया पुलिस ने मृतका युवती के भाई मनोहर सिंह की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी बताएं कि की युवती के माता-पिता नहीं है पिताजी की 20 साल पूर्व मौत हो गई थी जबकि माता की कोरोणा काल के समय मौत हो गई थी परिवार में तीन भाई वह एक बेटी थी जिनकी तबीयत खराब हो गई थी और ईलाज के दौरान मौत हो गई घटना को लेकर करतवास गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शवका पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया। घटना को लेकर परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।