लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। उपखंड क्षेत्र के बनेठा थाना क्षेत्र में बुधवार रात्रि को बिजली का करंट लगने से एक गाय की मौत होने को लेकर जय भगत सिंह गौशाला अध्यक्ष शंकर लाल गुर्जर ने थाने मे मामला दर्ज करवाया जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। थाना क्षेत्र में करंट से गौवंश की मौत होने की सूचना मिलते ही दर्जनों गौसेवक मौके पर पहुंचे तथा प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई। कार्यवाहक बनेठा थाना प्रभारी प्रहलाद नारायण ने बताया कि सुरेली मार्ग स्थित जय भगत सिंह गौशाला के अध्यक्ष शंकर लाल गुर्जर पुत्र रामलाल गुर्जर ने सूचना दी कि सुरेली मार्ग पर धोला बाबा स्थित जय भगत सिंह गौशाला संचालित की जा रही है जिसमें लगभग 50 गौवंश का पालन पोषण किया जा रहा है।
गुरुवार सुबह गौसेवक गौशाला के आसपास भ्रमण कर रहे थे इसी दौरान एक खेत में गौवंश मृत मिला जिसकी मृत्यु करंट लगने से होना पाया। जिस पर हैड कांस्टेबल हनुमान मीणा मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बनेठा कस्बे में राजकीय पशु चिकित्सालय में डाक्टर का पद रिक्त होने से बमोर गांव के पशु चिकित्सालय में नियुक्त पशु चिकित्सक अशोक सेन से मौके पर ही मृत गाय का पोस्टमार्टम करवा दफनाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।