Home latest बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे आक्रमण एवं गिरफ्तारी का जताया विरोध...

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे आक्रमण एवं गिरफ्तारी का जताया विरोध निकाली रैली ,सौंपा ज्ञापन

0

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । यहां गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद ,भाजपा के कार्यकर्ताओं सहित हिन्दू समुदाय के लोगों ने उपखंड अधिकारी के माध्यम से भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम पड़ौसी बंग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं मंदिरों को तोड़ने तथा अवैध गिरफ्तारियां करने का विरोध जताते हुए ।इस पर अविलंब रोक लगाए जाने की मांग की है ।ज्ञापन में कहा गया है कि बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्ता पलट के बाद सत्तारूढ़ हुई सरकार के बाद बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों विशेष कर हिन्दू समाज पर चिन्हित कर वामपंथियों और जेहादी मुसलमानों द्वारा हिंसात्मक हमले किये जा रहे है, धार्मिक स्थल तोडे जा रहे है, महिलाओं के साथ बलात्कार किये जा रहे हैं, निर्दोष हिन्दुओं की गिरफ्तारियां की जा रही है। उन्हें अपनी नौकरी, व्यवसाय छोडकर बांग्लादेश छोडने के लिए मजबूर किया जा रहा है। बांग्लादेश की वर्तमान सत्तारूढ़ सरकार इस अमानवीय हिंसा को रोकने के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रही है।जो गलत है ।बांग्लादेश की सरकार द्वारा एक संप्रभु देश की स्वायत्तता को चुनौती देना किसी दूसरे देश के लिए ठीक नहीं है । परन्तु दुर्भाग्य की बात है कि विश्वसमुदाय वैश्विक संगठनों और मानवाधिकार संगठनों द्वारा इस सम्पूर्ण घटनाओं को रोकने के जैसे प्रयास करने चाहिए जो नहीं किए जा रहे हैं। भारत सरकार का प्रति उत्तर भी न्यूनतम ही रहा है। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे उत्पीड़न की सम्पूर्ण विश्व, पड़ोसी देशों और भारत की अनदेखी स्वीकार नहीं की जा सकती है।

देश का समस्त हिंदू समुदाय आपके माध्यम से मांग करता है कि भारत सहित विश्व समुदाय इन सब घटनाओं को संज्ञान में ले और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए जिससे वहां हिन्दुओं पर हो रहे उत्पीड़न को तुरंत प्रभाव पर रोक लग सके एवं गिरफ्तार इस्कॉन के मुख्य पुजारी चिन्मयदास कृष्ण दास प्रभुजी को तुरंत रिहा करे और बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाए ।इससे पूर्व बसस्टैंड से उपखंड अधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली गई जिसमें लोग हाथों में नारे लिखे बैनर तख्तियां लेकर नारे लगाते चल रहे थे ।रैली उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचने के बाद उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व पालिकाध्यक्ष शंकरलाल ठाडा ,राधाकिशन धाकड़ , कैलाश चौधरी , महेन्द्र प्रताप सिंह , प्रेमचंद जैन , घांसी जैन , राजा बाबू खींची , दीनदयाल शर्मा , विजय महावर , राम सिंह , सुरेश , कन्हैया लाल ,परमानन्द सैनी , बालकिशन शर्मा ,शैलेन्द्र पाटीदार सहित भाजपा एवं विश्व हिंदू परिषद के कई कार्यकर्ता तथा हिन्दू समुदाय के आम लोग मौजूद थे ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version