लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जिला हटने के बाद सवाई माधोपुर कलेक्टर पहली बार निरीक्षण पर आए कलेक्टर, मिनीसचिवालय में विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर ली बैठक
गंगापुर सिटी (बनी सिंह मीना) सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर शुभम चौधरी और पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता बुधवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर रहे। गंगापुर सिटी जिला हटने के लगभग 22 दिन बाद पहली बार जिला कलेक्टर ने गंगापुर सिटी की सुध ली है। इस दौरान जिले की दोनों महिला अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की बैठक ली।
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने सदर थाना उदेई मोड़ थाने का निरीक्षण किया, साथ ही अपराधों के बारे में और गश्त के बारे में जानकारी लेते हुए जरूरी दिशा निर्देश दिए। वहीं जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने पुराने कलेक्ट्री चैबंर में सभी विभागों के अधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की। जिला कलेक्टर शुभम चौधरी ने गर्वमेंट हॉस्पीटल का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर के साथ निरीक्षण के दौरान एसडीएम बिजेन्द्र मीणा, तहसीलदार सुधारानी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कलेक्टर ने सभी वार्डों का निरीक्षण किया। साथ ही मरीजों से मुलाकात व वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने अस्पताल में जगह-जगह गंदगी मिलने पर नाराजगी भी जताते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के निर्देश दिए। वहीं आमजन ने कलेक्टर से समय पर, ओर निर्धारित समय तक डॉक्टरों के अस्पताल में नहीं रुकने, जलभराव और गंदगी की भी शिकायत की। कलेक्टर ने कहा कि व्यवस्थाओं में कुछ सुधार की आवश्यकता है। वहीं हॉस्पीटल में 24 घंटे दवा काउंटर खोलने व स्टाफ की कमी से कलेक्टर को अवगत करवाया। प्रशानिक कामकाज, आमजन की सुनवाई और समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर ने कहा कि एसडीएम, एडीएम सहित सभी अधिकारी समय समय पर आमजन की सुनवाई करते रहेंगे।