कहां है सरकार ! कब रुकेंगे अत्याचार?

0
- Advertisement -

बैरवा समाज के लोगों ने बढ़ते अत्याचार के विरोध में आईजी को ज्ञापन सौंपा

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर।  सूबे में नई सरकार बने एक साल होने को है लेकिन हालात जस- के तस है।  सीएम भजनलाल शर्मा लगातार इस बात के दावे कर रहे हैं की प्रदेश की कानून व्यवस्था पटरी पर आ गई है। अत्याचार कम हो गए हैं। लेकिन कुछ समय से प्रदेश में दलित अत्याचारों में बढ़ोतरी से समाज में नाराजगी बढ़ रही है। बैरवा समाज के पिछले एक साल में हाहौती इलाके मेें एक के बाद एक करके 6 लोगों की हत्या हो गई लेकिन अपराधियों के खिलाफ कई थानों में तो मुकदमें तक दर्ज नहीं हुए। हाडौती बैरवा समाज उत्थान समिति कोटा के संभाग अध्यक्ष रामलाल टटवाड़िया के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक बेनी प्रसाद को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।

हेमराज बैरवा को सोहेला डिग्गी रोड पर बोलेरो में जिंदा जलाया, कार्रवाई नहीं !

हाल ही में 2 अक्टूबर 2024 को टोंक जिले में एक जघन्य हत्याकांड सामने आया, जिसमें चिरई गांव निवासी हेमराज बैरवा निवासी टोंक को सोहेला से डिग्गी रोड जाते समय टोंक नाके के पास उसकी ही बोलेरो में बांधकर जिंदा जला दिया गया।बताया जा रहा है की  मृतक ने हाल ही फाइनेंस पर कार लेकर किसी कंपनी में लगाई थी, जिससे कुछ लोग नाराज थे। अपराधी किस्म के लोगों ने हेमराज बैरवा को कार में जिंदा जला दिया। मृतक के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन आज कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। जिससे समाज में नाराजगी है। हाडौती बैरवा समाज ने आई जी को ज्ञापन सौंपा ।

इटावा में चंदालाल बैरवा का सिर धड़ से अलग मिला , आरोपी गिरफ्तार नहीं

रामलाल टटवाड़िया ने  अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक बेनी प्रसाद को बताया की चंदा लाल बैरवा ग्राम रून खेडली तहसील पीपल्दा थाना इटावा जिला कोटा को  बदमाशों  ने जान से मारने की धमकी थी । इस पर पीड़ित ने थाने में आरोपियों के खिलाफ  के नामजद शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की।  29 जुलाई 2023 को हत्या होने के बाद पुलिस को शिकायत दी गई है। इसमें तो पीड़ित की खोपड़ी पुलिस को मिली थी। आज तक पुलिस ने ये जांच नहीं की मृतक का सिर धड़ से अलग किसने किया, कौन अपराधी थे जिन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी उनसे कभी पूछताछ नहीं की गई। समाज के लोगों ने मुलजिमों की गिरफ्तारी करने की मांग का ज्ञापन सौंपा।

राजेंद्र बैरवा  की 4 जून 2024 को हत्या, आरोपियों पर कार्रवाई नहीं

4 जून 2024 को बंबोरी कला थाना मांगरोल जिला बारां की हत्या कर कर दी गई। रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। परिजनों ने नामजद रिपोर्ट भी दर्ज कराई लेकिन आरोपियों के खिलाफ सख्ती नहीं बरती गई। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया।

प्रियंका बैरवा हत्याकांड का खुलासा नहीं

23 ,सितंबर 2024 को बालाजी का कोडक्या जिला बूंदी  थाना गेंडोली के छितर लाल बैरव ने अपनी  19 वर्षीय  बेटी प्रियंका की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 30 सितंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। लड़की की बरामगी नहीं होने पर  समाज के लोगों ने 29 अक्टूबर 2024 को बैरवा विकास समिति बूंदी ने फिर से आला अधिकारियों को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मागं की।  लेकिन आज तक मुल्जिम गिरफ्तार नहीं हुए।

भावेश वर्मा को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वालों पर कार्रवाई नहीं

कोटा डीएवी विद्यालय तलवंडी में अध्ययन करने वाले भावेश वर्मा पुत्र रवि वर्मा को प्रधानाचार्य और अध्यापकों ने इतना प्रताड़िता किया की उसने तीसरी मंंजिल से कूदकर जान दे दी। परिजनों ने बताया की 16 वर्षीय भावेश को प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों ने झूठे आरोप लगाए जिससे वो डिप्रेशन में  आ गया और आत्महत्या कर ली। इसकी रिपोर्ट आर के पुरम थाने में दर्ज कराई गई।  लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद परिजनों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित कई नेताओं को ज्ञापन दे दिए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हाडोती बैरवा समाज उत्थान समिति कोटा संभाग के अध्यक्ष रामलाल टटवाड़िया ने आई जी को बताया की ये तो सिर्फ चर्चित मामले हैं जिनमें लगातारा शिकायत के बावजूद एक्शन नहीं हो रहा ।  ऐसे दर्जनों मामले है जिनमें पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही। जिससे बैरवा समाज में आक्रोश बढ़ रहा है। बैरवा समाज के लोगों ने ज्ञापन की कापी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के  नाम भी भेजी है।

 

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here