लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के पलाई स्थित वीर तेजाजी महाराज विकास सेवा समिति एवं सकल पंचों की आयोजित सयुंक्त बैठक में समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।बैठक मंदिर परिसर में पूर्व सरपंच सोहन लाल धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई| बैठक में सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया|जिसमें अध्यक्ष पद पर सुदामा मीना को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया|
उपाध्यक्ष भगवान माली, हरिराम खींची, रमेशचंद धाकड़ एवं पप्पू मीना, सचिव राजू लाल धाकड़, सहा. सचिव विकेश कुमार धाकड़ एवं आशाराम प्रजापत, कोषाध्यक्ष संजय धाकड़, संगठन मंत्री सुरेंद्र कुमार जैन, जमनालाल धाकड़, धर्मराज धाकड एवं लोकेश पांचाल, प्रचार मंत्री शंकरलाल सैन एवं सोजीलाल सैनी ,क्रीड़ा सचिव पवन कुमार धाकड़, देवेंद्र धाकड़ एवं रामेश्वर धाकड़, सांस्कृतिक सचिव राजेंद्र प्रसाद गुर्जर, सलाहकार सोहनलाल धाकड़ पूर्व सरपंच पलाई, शेरसिंह सोलंकी, हेमराज माली एवं बाबूलाल जांगिड़, सेवक कमलेश गुर्जर के अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्य शोजीलाल गुर्जर वार्डपंच, महेश धाकड़, मनोज कुमार, मदन लाल धाकड़, पप्पू माली, हरिराम मीणा, राधेश्याम, बाबूलाल धाकड़, दिनेश सैनी सहित कुल 30 कार्यकारिणी सदस्यों को मनोनीत किया गया | इसके बाद में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुदामा मीना व कार्यकारणी सदस्यों का माला, दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया।जबकि नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का मुंह मीठा करवा कर धन्यवाद ज्ञापित किया| समिति की आगामी बैठक 13 जुलाई 2025 रविवार कों आयोजित की जाएगी|