कांग्रेस सरकार ने बिजली कंपनियों का घाटा रसातल में पहुंचाया

0
48
- Advertisement -

 

कांग्रेस ने किसानों के साथ छलावा किया – राठौड़
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,।(आर एन सांवरिया) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सोशल मीडिया (एक्स) पर बिजली एवं मूंगफली खरीद के बयान पर पलटवार किया।

राठौड़ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत को आज बिजली कंपनियों व किसानों की चिंता होने लगी है, जबकि उनके 5 साल के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने आपसी लड़ाई के चलते कुछ नहीं किया और अविवेकपूर्ण निर्णयों से बिजली कंपनियों को 1 लाख करोड़ रूपये से अधिक के घाटे में पहुंचा दिया था। कांग्रेस सरकार में बिजली उत्पादन के प्लांटों को बंद करके बिजली की कृत्रिम कमी पैदा की गई है और 17 रूपये प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदी गई, जो कि भ्रष्टाचार का बड़ा खेल था। उन्होंने कहा कि अब भजनलाल सरकार ने उन्ही प्लांटों के माध्यम से बिजली उत्पादन को पिछली सरकार की तुलना में डेढ़ गुना तक बढ़ाया है।

प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार के बनते ही बिजली के क्षेत्र में ऐसिहासिक कार्य किए गए और इसमें भी सोलर एनर्जी के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए। वहीं राज्य को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का रौडमैप तैयार किया गया है और वर्ष 2027 तक राज्य सरकार किसानों को दिन में बिजली देने के लिए कृतसंकल्पित है।

राठौड़ ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत मूंगफली की खरीद पर लेकर जो राजनीति कर रहे हैं, उसमें भी वो अपना कार्यकाल भूल गए हैं। पांच साल के कुर्सी की लड़ाई के कार्यकाल में कांग्रेस सरकार ने मूंगफली खरीद के संबंध में कोई भी कदम नहीं उठाया। जबकि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा खुद किसान हैं और किसानों के लिए सर्वाधिक कल्याणकारी योजनाएं डबल इंजन की सरकार में ही लायी गई हैं।

- Advertisement -
Previous articleसड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला आयोजित
Next article630 वा लंगर लगाया गया
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here