लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
पैरोडी देश भक्ति
हास्य व्यंग से श्रोता हुए मंत्र मुग्ध; श्रोताओं ने लगाए काव्य पाठ पर ठहाके,,, कामखेड़ा में गुंजे वंदे मातरम भारत माता की जयकारे,,, देश भक्ति माहौल से गर्माया पांडाल,,,
झालावाड़। जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी धाम पर हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में
विराट कवि सम्मेलन में कवियों ने देशभक्ति और श्रृंगार रस से बांधा समां ।बालाजी झंडा समिति के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर कवि सम्मेलन के साथ हुआ आगाज। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्याख्याता मधूसुदन मीणा ने की। मंच संचालन महेंद्र कारपेंटर ने किया। मुख्य अतिथि लोकेन्द्रसिंह सारथल ठिकाना विष्ट अतिथि सेवानिवृत्त फोजी एवं पूर्व सरपंच अमरलाल मीणा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य नंदकिशोर मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
आएं हुए अतिथियों एवं कवि कवित्री का तिलक लगाकर साफ़ा बांधकर माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।कवि सम्मेलन की शुरुआत उत्तरप्रदेश रायबरेली से आई कवित्री कोमल नाजुक ने गणेश वंदना एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ शुरूवात करते हुए श्रंगार रस गीत गजल मुक्तक की रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । योगी बुलडोजर बाबा , के डर, से माफिया भागे,राम मंदिर अयोध्या ,धारा 370, वफ बिल, सनातनी हिंदू जागो समय आ गया है सब भगवा रंग में रंग जाओ जात-पात छोड़ एक हो जाओ , लव जिहाद देशभक्ति कविताओं के माध्यम से राष्ट्रीय कवि परमानंद दाधीच ने श्रोताओं मैं देशभक्ति का जोश भर दिया, मंच संचालन प्रसिद्ध टीवी कलाकार राजेश लोटपोट ने किया , आपको बता दे की शैलेश लोढ़ा के साथ टीवीचैनल पर अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर चुके हैं, शैलेश लोढ़ा के वाह वाह कार्यक्रम में राजेश लोटपोट अपनी कविताओं की प्रस्तुति दे चुके, हास्य कवि पवन गोचर ने राजस्थानी हास्य से लोटपोट कर दिया वही कविताओं के माध्यम से खूब जमकर श्रोताओं को गुदगुदाया आसमान में हाथ लहराते हुए जमकर तालियां बजाई।
तालिया की गड़गड़ाहट से श्रोताओं ने पांडाल सराबोर कर दिया। हास्य कवि हरीश हंगामा प्रतापगढ़ ने अपनी कविताओं के माध्यम से, सो रहा है देश जागो अब हिंदुस्तानियों वक्त आ गया है, राष्ट्रीय हित बात नहीं करते उन गद्दारों से कह दो देश छोड़ दे, कविता के माध्यम से खूब जमकर तालियां बटोरी, राष्ट्रीय कवि राजेंद्र गौड़ ने अपने कविता के माध्यम से बोला बारूद नहीं बिकेगा फॉर्चून की दुकान पर ललकार से गुंजा पंडाल तालियां नहीं रुकी गड़गड़ाहट हुई तालिगों से श्रोताओं ने जमकर वंदे मातरम भारत माता की जयघोष करते हुए पांडाल में देशभक्ति का माहौल कर दिया। फूफा जी अटरू वालों ने अपनी कॉमेडी के माध्यम से बाल विवाह दहेज प्रथा शिक्षा आदि के तहत पैरोडी करते हुए लोगों को संदेश दिया, बेटी घर की शान बेटी से ही संसार है पैरोडी के माध्यम से खूब जमकर तालियां बटोरी वही लोग फूफा जी अटरू वाले के साथ सेल्फी खींचते हुए नजर आए, बालाजी झंडा समिति के तत्वाधान में आयोजित कवि सम्मेलन का पांडाल में खचाखच भरा हुआ था लोग छतों पर से भी कवि सम्मेलन को सुन रहे थे, कहीं लोगों को तो बैठने की जगह तक नहीं मिली खड़े होकर ही कवि सम्मेलन का लुफ्त उठा रहे थे कवि सम्मेलन में मुख्य आकर्षण का केंद्र देशभक्ति की कविताओं से ओतप्रोत करने वाला कवि परमानंद दाधीच रहे वहीं दूसरी ओर फूफा जी अटरू वाले भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे कवि सम्मेलन देर रात 3:30 बजे तक चला, इस मौके पर बालाजी झंडा समिति एवं समस्त ग्रामवासीयों सहित दूर-दराज से आए सभी श्रोता मौजूद रहे।