पुष्प वर्षा व पूजा अर्चना के साथ किया जगह-जगह स्वागत सम्मान
कामां। हरिओम मीणा संवाददाता– अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संचालित अखंड ज्योति कलश रथयात्रा डीग जिले की तहसील कुम्हेर, डीग, नगर क्षेत्रो से भ्रमण करते हुये सोमवार को तहसील कामां में बरौली धाऊ , विलोंद, विरार, सवलाना छिछरवाड़ी होते हुये इन्द्रोली पहुंची । इन्द्रोली में दीप यज्ञ के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। 3 से 9 दिसम्बर तक प्रतिदिन शाम को दीयायज्ञ एवं प्रातः पाँच कुण्डी यज्ञ सम्पन्न किये गये । अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा एवं यज्ञ के दौरान देवस्थापना की निःशुल्क पुस्तिकाएं वितरण की जाएंगी। कुल सात दिवसों में यात्रा तहसील कामां में भ्रमण करते समय 115 देवस्थापना, 03 दीक्षांसाकार, – 02 अन्नप्राशन संस्कार, 2 पुंसवन संस्कार सम्पन्न कराएं गये । इस यात्रा में भरतपुर के जिला समन्वयक सुरेश पारासर , उपजोन प्रभारी नरेन्द्र कुमार जोशी एवं जिला समन्वयक डीग से ताराचंद शर्मा, बृजेश , गुड्डूजी , विमलेश एवं नगर से महेंद्र कुमार शर्मा , अलका बंसल , सुमन मित्तल जयपुर में मंजू बहिन एवं कामा से संजय सिंह , सुनील मीणा डोरीलाल का विशेष सहयोग रहा, उमाशर्मा, हरवीर , सुनीता, वीना वर्मा गीता खंडेलवाल अध्यापिका , सीता, कृष्णा, प्रिया, रूबी , साजना आदि ने अच्छा योग प्रदान किया। आज से अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा पहाडी क्षेत्र में भ्रमण करेगी।
इस यात्रा का उदेध्य गायत्री एवं यज्ञ तथा वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम आचार्य के विचारो को घर घर पहुंचाते है ।कामां के मुख्य बाजार के भ्रमण के दौरान नगर परिजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
ज्योति कलश यात्रा पहुंची बृज क्षेत्र कामवन धाम कामां
- Advertisement -
- Advertisement -