- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
जोधपुर। मारवाड़ रक्त सेवा संस्थान, जोधपुर कि टीम द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह और विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर की शुरुआत युवा रक्तवीर जीवनदाता सेवा समिति, बीकानेर टीम के संस्थापक रक्तवीर राजेश गोदारा के 18वीं बार रक्तदान से हुई। राजेंद्र सोलंकी पूर्व जेडीए चेयरमैन व राज्य मंत्री, सुनील परिहार पूर्व राज्य मंत्री, महापौर कुंती परिहार, प्रेमचंद सांखला पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक, नरेंद्र सिंह कच्छवाहा सीए, मनीषा पंवार पूर्व विधायक जोधपुर शहर और मारवाड़ रक्त सेवा संस्थान के अध्यक्ष बुधाराम जी सांखला के कर कमलों से रक्तवीर राजेश गोदारा को रक्तवीर योद्धा सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया तथा रक्तवीर राजेश गोदारा ने इस अवसर पर सभी रक्तवीर साथियों की हौसला अफजाई की।
- Advertisement -