जिले के पांच शिक्षाविद कर रहे हैं राज्य स्तरीय शोध

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)। राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर (आरएससीईआरटी ) के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय संयुक्त सर्वे शोध 2024_25 लीडर डाइट बीकानेर एवं तीन अन्य सहयोगी डाइट के समूह के माध्यम से किया जा रहा है। शोध का विषय राजस्थान के विद्यालय में स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस प्रोग्राम का विश्लेषणात्मक अध्ययन है।इस कार्यक्रम मे टोंक जिले से शिक्षाविद महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नगर मालपुरा के अध्यापक बद्रीलाल गुर्जर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय पचाला के अध्यापक डॉ थानेश्वर कुमार शर्मा , पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अलीगढ़ ब्लॉक उनियारा के अध्यापक ललित कुमार शर्मा, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय गफूरपुरा टोंक के गिरिराज प्रसाद शर्मा , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारली मालपुरा के राधेश्याम गुर्जर शोध कर रहे हैं। इससे पूर्व में भी इन शोधार्थियों द्वारा जिला स्तर ,डरफ स्तर , सम्भाग स्तर तथा राज्य स्तर पर कई विषयों पर शोध किया जा चुका है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here