जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि बजट में सबका साथ, सबका विकास पर बल

0
59
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

अजमेर। (नितिन मेहरा) केन्द्रीय बजट 2025-26 को लेकर भाजपा शहर जिले की ओर से बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए जिलाध्यक्ष रमेश सोनी ने कहा कि बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास पर विशेष बल दिया गया है, जिससे देश विश्व में आर्थिक महाशक्ति की राह पर अग्रसर होगा।
सोनी ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को अभूतपूर्व बजट प्रस्तुत करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस बजट में गरीब, युवा, महिला, किसान के कल्याण पर फोकस किया गया है।
सरकार ने ऐलान किया कि 12 लाख रुपए तक की आय पर अब आयकर नहीं देना होगा। स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ देंगे तो नौकरी पेशा को 12.75 लाख रुपए की आय पर कोई कर नहीं देना होगा।

साथ ही, अन्त्योदय की अवधारणा पर काम करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रतिनिधित्व मिला है। उन्होंने कहा कि बजट में कृषि, रोजगार, एमएसएमई, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल तकनीक, कौशल प्रशिक्षण जैसे नवाचारों के लिए भी विभिन्न प्रावधान किए गए है जिससे सभी क्षेत्रों में देश विकास की नई ऊंचाईयों पर पहुंचे।

बजट में किसानों को सशक्तीकरण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा 3 से बढ़ाकर 5 लाख, बीमा क्षेत्र में 100 प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी, पीएम धन धान्य कृषि योजना, नया आयकर कानून, छोटे शहरों को 88 एयरपोर्ट से जोड़ना, आईआईटी संस्थानों में सीट की बढ़ोतरी, मैडीकल टूयूरिज्म को बढ़ावा देना सहित विभिन्न प्रावधान किए गए है। स्टार्ट अप, एमएसएमई और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रावधानों से युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

बजट में मेडिकल कॉलेज में इस साल 10 हजार सीटें बढाने, जीवन रक्षक दवाओं के दाम घटाने, डे केयर सेंटर सरकारी अस्पतालों में बनाने, टीवी के दाम घटाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य कर आम भारतीय को राहत दी है
इस बजट की शहर के सभी भाजपा नेताओ ने सराहना की।

इस बजट की केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ,विधानसभा अध्यक्ष उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, दक्षिण विधायक अनीता भदेल, महापौर बृजलता हाड़ा,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ प्रियाशील हाडा,अरविंद यादव,धर्मेश जैन संपत सांखला, वेद प्रकाश दाधीच प्रवीन जैन, सहित सभी भाजपा नेताओं ने प्रशंसा की।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here