लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में गति लाने के दिए निर्देश
डीग। जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल ने सोमवार को पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान वीसी के माध्यम से समस्त उपखंड के एसडीएम भी बैठक से जुड़े।
बजट घोषणा 2025 पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई और संबंधित विभागों को जिला कलेक्टर द्वारा सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में पशुपालन विभाग के अधिकारी ने जानकारी दी कि बेढ़म और हेलक पशु चिकित्सालय के लिए भूमि आवंटित हो चुकी है और निदेशालय से वित्तीय स्वीकृति आते ही टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसी प्रकार संवाई खेड़ा डिप्रेशन कार्य में जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि वित्तीय स्वीकृति आते ही वर्क ऑर्डर जारी कर दिए जाएगा। डीग में फोर लेन सड़क निर्माण के संबंध में अधीक्षक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कहा कि गैजेट नोटिफिकेशन के पश्चात एसआईए की करवाई चलेगी और 6 महीने में भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
कलेक्टर ने अधिकारियों को समयबद्ध रूप से कार्यों को संपादित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कार्यों का टेंडर खुलते ही अधिकारी विशेष निगरानी रखते हुए बजट घोषणाओं को समय पर पूर्ण करवाए। पसोपा छात्रावास के संबंध में उन्होंने इसी हफ्ते टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा है। वहीं सर्दी के मौसम को देखते हुए कौशल ने सभी उपखंड अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में संचालित रैन बसेरे का नियमित रूप से निरीक्षण करने को कहा है। नगर परिषद डीग से बस स्टैंड पर खोले जाने वाले रैन बसेरे की जानकारी ली गई। नगर परिषद द्वारा बताया गया कि बस स्टैंड पर जल्द ही रैन बसेरे का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।