Home latest जिला कलेक्टर ने किया समरावता का दौरा

जिला कलेक्टर ने किया समरावता का दौरा

0

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) ।
जिला कलेक्टर सौम्या झा ने शुक्रवार को क्षेत्र के दंगा प्रभावित समरावता गांव का दौरा कर न केवल हालात का जाएजा लिया बल्कि वहां ग्रामीण महिला पुरुषों से भी बात कर उनकी पीड़ा सुनी ।

जिला कलेक्टर शुक्रवार को दोपहर में जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान के साथ समरावता पहुंची उन्होंने पैदल पूरे गाँव मे घूमकर हालात का जायजा लिया ।इस दौरान उन्होंने ग्रामीण महिला पुरुषों से 13 नवम्बर की रात को हुए घटनाक्रम की जानकारी ली ।साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी मांग को सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा ।उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ग्रामीणों ने अक्टूबर माह में उनके गांव को देवली उपखंड से हटा कर उनियारा उपखंड में जोड़े जाने संबंधी मांगपत्र दिया था ।

लेकिन तबतक आचार संहिता लग चुकी थी ।ऐसे में प्रस्ताव बनाकर सरकार को नही भेजा जा सका ।अब जैसे ही आचार संहिता हटेगी उक्त प्रस्ताव सरकार को भेज दिया जाएगा ।उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए आरोप का खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने बात करने के लिए नरेश मीणा को छह बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया ।उन्होंने मतदान के दौरान एरिया मजिस्ट्रेट अमित चौधरी द्वारा ग्राम के मतदाताओं पर मत डालने का दबाव बनाने के आरोप को नकारते हुए कहा कि चुनाव में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वीप कार्यक्रम के दौरान मतदाताओं को अपने मत डालने को लेकर जागरूक करने की शपथ दिलवाई जाती है ।इसी के तहत उन्होंने मतदाताओं को जागरूक किया ।यह निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम का हिस्सा है ।जिला कलेक्टर ने कहा कि 13 नवम्बर को हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है ।उन्होंने ग्रामीणों को धैर्य ,शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कहा ।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version