लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं व बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
भीलवाड़ा (विनोद सेन) । जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं, विभागीय कार्यों व बजट घोषणाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई ।
जिला कलक्टर ने सरकार की फ्लैगशिप व जनकल्याणकारी योजना की बिंदुवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने हर घर जल योजना की समीक्षा करते हुए जिले में नल से जल कनेक्शन से शेष रही आंगनबाड़ियों व स्कूलों में जल्द नल कनेक्शन करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व शहरी के तहत आवंटित लक्ष्यों की तुलना में किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पीएम सम्मान निधि, मातृ वंदन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना व कुसुम योजना सहित अन्य महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की।
उन्होंने जिले में राज्य सरकार की 2025-26 की बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन सहित अन्य कार्यों को त्वरित रूप से करने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में एडीएम सिटी प्रतिभा देवतिया, नगर विकास न्यास के ओएसडी चिमनलाल मीणा, सहित समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।