जौहरी बाजार में जबरन दुकानें बंद करती भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा

0
137
- Advertisement -

aलोक टुडे न्यूज नेटवर्क

पुलिस ने संभाला मोर्चा, बिगड़ सकती थी कानून व्यवस्था

सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने की कोशिश पुलिस की विफल

सुनील शर्मा की रिपोर्ट

जयपुर।  राजधानी जयपुर में शनिवार को यदि पुलिस सतर्कता नहीं बरतती तो जयपुर शहर एक बार सांप्रदायिक दंगों की भेंट चढ़ सकता था ।यहां जौहरी  बाजार में शाम को कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन के नाम पर जबरन दुकानें बंद करने की कोशिश की । इस पर व्यापारियों और बंद समर्थकों में तनातनी हो गई।  पुलिस ने जबरन दुकानें बंद करने वाले युवकों को भगाना शुरू किया।

जौहरी बाजार में मची  भगदड़

इस दौरान जौहरी बाजार से लेकर हवा महल तक भगदड़ मच गई । पुलिस ने कई लोगों पर हल्का बल प्रयोग भी किया।  जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ का कहना है कि कुछ लोग शुक्रवार रात को भी बड़ी चौपड़ पर एक पोस्टर विवाद को लेकर आपस में नारेबाजी करने लगे थे ,तब भी पुलिस ने मोर्चा संभाल कर  मामला शांत करवा दिया था।

शुक्रवार की घटना को लेकर तनाव

आज शाम भी कुछ लोगों ने शुक्रवार की घटना को लेकर ही विरोध प्रदर्शन करने की बात कही थी। लेकिन प्रदर्शनकारी यहां व्यापारियों की दुकाने जबरन बंद करने लग गए ,जिसको लेकर तनाव हो गया । पुलिस का कहना है कि बंद कराने वालों का मकसद जयपुर शहर की कानून व्यवस्था को बिगाड़ना था।  जिसके चलते पुलिस को भीड़ को खदेड़ना पड़ा, वरना जयपुर शहर में बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने लाठीचार्ज से इनकार किया है। पुलिस का कहना है कि भीड़ को तीतर भीतर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया था । जिससे भीड़ अपने-अपने घरों को चली गई और मामला शांत हो गया अब किसी तरह का तनाव नहीं है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here