जीव दया पर ज्यादा ध्यान देना सेवा करनी ही पुण्य का काम है-कोमल मुनि

0
37
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

कूँवारिया के अम्बेश गुरु दरबार मे कोमल मुनि का जन्मोत्सव मनाया 

गौतम शर्मा
राजसमन्द।

राजसमन्द जिले के कुंवारिया कस्बे में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ कुंवारियां के तत्वाधान में चल रहे उप प्रवर्तक गुरुदेव कोमल मुनि आदि ठाना 3 के चातुर्मास के तहत शुक्रवार को उप प्रवर्तक कोमल मुनि महाराज का अवतरण दिवस जीवदया दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार ने की वही अतिथि के रूप में किसन लाल तलेसरा, नरेंद्र कोठारी, सभी अतिथियों का संघ के पदाधिकारियो ने शाल, माला उपरना ओढ़ा कर स्वागत किया। कार्यक्रम में शुरुआत नव दीक्षित हर्षित मुनि ने मंगलाचरण से की मंगलाचरण के बाद कुंवारियां बहु मंडल की सदस्याओं ने गुरुदेव कोमल मुनि के गृहस्थ जीवन से दीक्षा ग्रहण करने तक व दीक्षा के बाद पूज्य गुरुदेव सौभाग्य मुनि व मदन मुनि के साथ बिताए पलो का वर्णन कियानाटक के दौरान सौभाग्य गुरु व मदन गुरु के दृश्य के दौरान उपस्थित सैकड़ों गुरु भक्तों की आंखों से अश्रु धारा बहने लगी। गुरुदेव ने अपना जन्मदिन दिखावे पूर्वक ना मनाते हुवे जीवदया दिवस के रूप में मनाने की बात कही जिस पर  वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ कुंवारिया के तत्वाधान में कुंवारियां व मादड़ी स्थित गोशाला में गायों को लापसी खिलाई गई साथ ही अंबेश कुमुद युवा मंडल के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को 50 कंबल देने की घोषणा की गई प्रवचन में गुरुदेव कोमल मुनि ने कहा कि श्रावकों को जीव दया पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान देते हुए कहा कि असहाय लोगो की सहायता करे, अनाथ आश्रम में अवलोकन कर उन गरीब लोगों की सेवा करे ,पक्षियों को चुगा देवे, सुने मवेशीयो की सहायता करे उन्हें घास फूस डाले और ज्यादा से ज्यादा धर्म करे ताकि मनुष्यों को पुण्य का लाभ मिले इस अवसर पर रमेश मुनि मरासा, हर्षित मुनि मारासा सहित बनेडिया,दरीबा, कुरज,पिपली,सरदारगढ़, आमेटा, रेलमगरा, भादसोड़ा, मंगलवाड सहित कई गांवों के श्रावक श्राविका मौजूद थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here