जेडीए कार्यकारी समिति की बैठक में लिए कई निर्णय

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विद्याधर नगर तक चलेंगी मेट्रो

जयपुर,। (आर एन सांवरिया) जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में जेडीए के मंथन सभागार में मंगलवार को कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर विचार – विमर्श पश्चात् स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में स्वर्ण विहार सांगानेर में सीक्वेंशियल बैच रिएक्टर एसबीआर प्रौद्योगिकी पर आधारित 30 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के इंजीनियरिंग, प्रोक्योरिंग, कंस्ट्रक्शन, कमीशनिंग, ईपीसी और परफॉरमेंस रन के बाद आपरेशन एण्ड मेंटीनेंस कार्य के लिए न्यूनतम बोलीदाता (एल-1) को 3.70 करोड रू. निविदा की स्वीकृति दी गई।

जेडीए, जयपुर के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत 30 एमएलडी एसटीपी नेवटा के पीआरएन (उत्तर) क्षेत्र के लिए मैनहोल के निर्माण के साथ 800 मिमी से 1200 मिमी व्यास के आकार की मुख्य ट्रंक सीवर लाइन बिछाने और जोड़ने के कार्य के लिए न्यूनतम बोलीदाता (एल-1) को 34 करोड रू. निविदा की स्वीकृति दी गई।

वर्तमान में एनएचएआई ने जयपुर-अजमेर दिशा में 200 फीट बायपास जंक्शन पर अंडरपास बनाने का प्रस्ताव रखा है। इससे लगभग 1 किलोमीटर में कॉरिडोर खत्म हो जाएगा। झोटवाड़ा आरओबी के निर्माण के परिणामस्वरूप पानीपेच से राव शेखा सर्किल तक का कॉरिडोर समाप्त हो गया है। एनएचएआई ने सीकर रोड – सी जोन बाईपास पर अंडरपास का प्रस्ताव दिया है। इसके परिणामस्वरूप सीकर रोड पर 1.2 किलोमीटर लंबाई में कॉरिडोर को खत्म करना पड़ेगा। राज्य सरकार के संशोधित बजट 2024-25 में विद्याधर नगर तक मेट्रो की डीपीआर की घोषणा की गई है। उक्त समस्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए बीआरटीएस कॉरिडोर को निष्क्रिय किये जाने हेतु प्रस्ताव अंतिम निर्णय हेतु राज्य सरकार को भिजवाये जाने का निर्णय लिया गया।

बैठक में जोन-14 में वाटिका रोड के नवीनीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य हेतु निविदा की कार्योत्तर स्वीकृति प्रदान की गई एवं किशन बाग परियोजना के मेंटिनेंस एवं मैनेजमेंट हेतु विभिन्न शर्ते, स्कॉप ऑफ वर्क निविदा दस्तावेजों का अनुमोदन किया गया।

जविप्रा कर्मचारी (भर्ती एवं पदोन्नति) में कार्मिक विभाग, राजस्थान सरकार के निर्धारित नियमों को सम्मिलित करने हेतु प्रस्ताव प्राधिकरण बैठक में रखे जाने का निर्णय लिया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here