जयपुर में ‘ऑपरेशन अभ्यास’ के तहत मॉक ड्रिल का सफल आयोजन

0
103
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जिला प्रशासन की जबरदस्त मुस्तैदी

बीएसएनएल परिसर में मॉक ड्रिल के दौरान एयर स्ट्राइक की सूचना पर हरकत में आया पूरा प्रशासन तंत्र

रिपोर्ट अमिषा आचार्य
जयपुर। में बुधवार को गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार के निर्देशों पर ‘ऑपरेशन अभ्यास’ के तहत बड़े स्तर पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस मॉक ड्रिल के दौरान एमआई रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय में एयर स्ट्राइक की फर्जी सूचना दी गई, जिस पर तुरंत जिला प्रशासन, पुलिस और अन्य एजेंसियां सक्रिय हो गईं। मॉक ड्रिल शाम 4 बजे सायरन बजने के साथ शुरू हुई।

सिर्फ 5 मिनट के भीतर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी स्वयं मौके पर पहुंच गए और पूरी कार्रवाई की मॉनिटरिंग की। संभागीय आयुक्त  पूनम और पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ भी मौके पर मौजूद रहे।

मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से आग पर काबू पाया, वहीं नागरिक सुरक्षा के जवानों ने बिल्डिंग में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया। घायल लोगों को प्राथमिक इलाज देकर एंबुलेंस के जरिए एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही ईआरटी, एसडीआरएफ और एटीएस की टीमों ने पूरे क्षेत्र की बारीकी से तलाशी ली और संदिग्ध वस्तुओं की जांच की।


इस पूरे ऑपरेशन में प्रशासन, पुलिस, नागरिक सुरक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, एसडीआरएफ, ईआरटी और एटीएस के अधिकारियों ने बेहतरीन तालमेल दिखाया। त्वरित रेस्पॉन्स और कुशल रेस्क्यू ऑपरेशन से यह मॉक ड्रिल पूरी तरह सफल रही।


इसके साथ ही जिले के सभी उपखंडों में भी मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जहां स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीमों ने अपनी तैयारियों को परखा।

‘सक्षम जयपुर’ अभियान के तहत छात्रों को मिला नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण
जिला कलेक्टर डॉ. सोनी के निर्देश पर जिले के सभी राजकीय विद्यालयों में ‘सक्षम जयपुर’ अभियान के तहत नागरिक सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को आपात स्थिति में आत्मरक्षा और राहत कार्यों के गुर सिखाए गए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here