जयकारे के साथ हुई चामुंडा माता की प्राण प्रतिष्ठा कलश व ध्वजा दंड चढ़ाया 

0
135
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बड़ी संख्या में श्रद्धालु रहे मौजूद  

कुंवारिया । कस्बे के समीपवर्ती देवरी खेड़ा गांव के नवनिर्मित चामुंडा माता मंदिर परिसर पर पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का समापन बुधवार को जयकारे के साथ चामुंडा माता की प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न हुआ है यह आयोजन झडोल के महंत सीताराम दास महाराज के सानिध्य में हुआ वही विद्वान पं निरंजन शास्त्री द्वारा विशेष मंत्रोच्चार के साथ माताजी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। वहीं इस दौरान शिखर पर कलश स्थापित किया एवं ध्वजा दंड चढ़ाया गया।

ग्रामीणों द्वारा पुष्पवर्षा की गई मौके पर मौजूद सैकड़ो महिलाओं ने चावण्ड माताजी के गीत गए जयकारे से माहौल धर्ममय हो गया , वही धार्मिक आयोजन के तहत पूर्णाहुति की गई बाद में मंदिर के भोपाजी नारायण लाल भील द्वारा चामुंडा माता की विशेष पूजा अर्चना की गई इस दौरान नानूराम गुर्जर ,जीवाराम गुर्जर ,भेरू लाल भोपाजी ,हीरालाल गुर्जर ,किशनलाल, रामचंद्र, भेरूलाल ,कन्हैयालाल ,शंकर दास वैष्णव ,नारायण लाल, रमेश चंद्र सहित वनाई, मादड़ी, सोनियाणा, साकरोदा,बिनोल , खेमा खेड़ा, घाटी,वासनी, सहित आसपास एवं दूर दराज के सैकड़ो भक्तगण मौजूद थे बाद में महाप्रसाद वितरण किया गया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here