लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
अजमेर से नितिन मेहरा
अजमेर। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने नारायण सागर बांध का निरीक्षण किया। स्थानीय विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत के साथ चर्चा के उपरांत विभागीय अधिकारियों को निर्देश प्रदान किए। जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत द्वारा विधानसभा क्षेत्र मसूदा के विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत के साथ नारायण सागर बांध का निरीक्षण किया गया। प्रगतिरत कार्य को समयबद्ध रूप से गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के लिए एवं जंगल की सफाई सही ढंग से करने के लिए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
विधायक की मांग अनुसार जल संसाधन मंत्री रावत द्वारा बांध की भराव क्षमता में वृद्धि करने के लिए कहा। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना में सम्मिलित करवाने के संबंध में मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उल्लेखनीय है कि ब्यावर जिले की विजयनगर तहसील के ग्राम जालिया-द्वितीय में नारायण सागर बांध स्थित है। इसकी भराव क्षमता 704.50 मैट्रिक क्यूबिक फीट है। इसके माध्यम से सिंचाई परियोजना से 12 गांवो में लगभग 33 किमी लंबाई के नहरी तंत्र द्वारा कुल सिंचित क्षेत्र 4087 हैक्टेयर में सिंचाई के लिए किसानों को पानी उपलब्ध करवाया जाता है। वर्तमान में इस मध्यम सिंचाई परियोजना के जीर्णाेद्धार के लिए आरडब्ल्यूएसएलआईपी योजना के अन्तर्गत नहरों का पक्काकरण कार्य एवं बांध तथा जलाशय का सुदृढ़ीकरण कार्य प्रगतिरत हैं। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग से अधिशाषी अभियंता विकास मीणा, कनिष्ठ अभियंता सुरेश सिंह, राजस्व विभाग से तहसीलदार रामकिशोर एवं जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष मुनिराज उपस्थित रहे।