जाल का खेडा ग्राम पंचायत का होगा गठन- गोपाल लाल शर्मा

0
63
- Advertisement -

 

विधायक गोपाल लाल शर्मा ने ग्रामवासियों की मौजूदगी में भगवान श्री देवनारायण मंदिर प्रांगण में की आधिकारिक घोषणा

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भीलवाड़ा विनोद सेन

मांडलगढ़। तहसील केराजगढ़ ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम जाल का खेडा को पंचायत बनाने की मांग को लेकर आज मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा ग्रामवासियों के आग्रह पर जाल का खेडा देव नारायण मंदिर प्रांगण में आयोजित ग्राम सभा में पहुंचे। ग्राम जाल का खेडा मे विधायक के आने की सूचना से ग्रामवासियों सहित आसपास के गावों मे ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। जाल का खेडा मे विधायक गोपाल लाल शर्मा का रेगर समाज और गुर्जर समाज सहित सर्व समाज ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत सत्कार किया और साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया। ग्रामवासियों की पंचायत बनाने की मांग को जनभावनाओं से जुड़ा होने के कारण विधायक गोपाल लाल शर्मा ने कहा कि आने वाले सीआर, डीआर, विधानसभा लोकसभा चुनावो में सभी पूर्ण समर्थन से भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करेंगे। इस पर सभी ग्रामवासियों ने एक स्वर में हाथ खड़े करके आश्वस्त किया कि जाल का खेडा ग्राम पंचायत गठन होते ही भव्य स्वागत और धन्यवाद समारोह ग्राम जाल का खेड़ा मे आयोजित किया जाएगा और विधायक साब के आदेशों को शत प्रतिशत अमल किया जाएगा ।  एक स्वर में पार्टी को समर्थन किया जाएगा। सीआर प्रतिनिधि भैरूलाल गुर्जर और राजगढ़ सरपंच शिव कुमार गुर्जर के नेतृत्व में मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा को एक स्वर में आश्वस्त किया कि जाल का खेडा पंचायत गठन होते ही हम सभी जनप्रतिनिधि विधायक साब को आगामी चुनावो में तन मन धन से मजबूत करेंगे ।ग्राम सभा के दौरान राजगढ़ सरपंच शिवकुमार गुर्जर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि भैरूलाल गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि संदीप सोनी, पूर्व सरपंच लादूलाल गुर्जर, भाजपा नेता बजरंग लाल मंत्री, गोवर्धन वैष्णव, पुजारी रावता गुर्जर, भोजालाल गुर्जर, वार्डपंच सोजीराम गुर्जर, अध्यापक राजमल रेगर, घीसुलाल गुर्जर, नंदलाल गुर्जर, सोजीराम गुर्जर, चांदमल रेगर, लादूलाल धाकड़, भगवान लाल रेगर, अमरालाल रेगर, गोदुलाल रेगर, शिवराज रेगर, रमेश गुर्जर, रामलाल गुर्जर, श्रीलाल गुर्जर, मोरपाल गुर्जर, सौदान गुर्जर, नारायण गुर्जर, जयलाल गुर्जर, परमेश्वर धाकड़, कजोड़मल बलाई, दुर्गालाल गुर्जर सहित सैकड़ो ग्रामवासियों की मौजूदगी में जाल का खेडा को ग्राम पंचायत बनाने की मांडलगढ़ विधायक गोपाल लाल शर्मा ने भगवान श्री देवनारायण मंदिर प्रांगण जालकाखेड़ा में घोषणा की ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here