लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के ककोड गांव मे जैन समाज के तत्वावधान मे बड़ा जैन मंदिर मे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मूर्तियों को नगर भ्रमण कर शोभायात्रा निकाली गई।इस दौरान चौथ का बरवाड़ा मे आयोजित पंचकल्याणक मूर्तियों की मन्त्रोच्चारण के साथ शुद्धि करण व प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात स्थापित करने के लिए उन्हें ककोड़ लाया ।।इसके बाद रथ मे भगवान आदिनाथ, महावीर स्वामी ,पुष्प दंत भगवान की मूर्तियों को बसस्टैंड से विराजीत कर नगर भ्रमण को लेकर शोभायात्रा बैन्डबाजो के साथ प्रारंभ हुई।जो बस स्टैंड, उनियारा गेट ,पलसा के बालाजी होकर सदर बाजार ,सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चारभुजानाथ के मन्दिर होती हुई जैन बड़ा मंदिर मे पंहुची।जहां मूर्तियों को विराजमान किया गया।जहां मूर्तियों की स्थापना की जाएगी।शोभायात्रा के दौरान मार्ग में जगह जगह रंगोलियां सजा कर पुष्प वर्षा की गई।तथा समाज के लोगों ने अपने घरों के बाहर एवं प्रमुख मार्गों में मूर्तियों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की।शोभायात्रा में बड़ी संख्या में जी
जैन महिला पुरूष जय जय कार करते नाचते गाते चल रहे थे ।