जहरीली गैस से दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत

0
30
- Advertisement -

बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण व मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है: खाचरियावास
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया) कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा की यह घटना फैक्ट्री के मलिको की घोर लापरवाही व लालच का नतीज़ा है , सोने-चाँदी के कण ढूँढने के लिए रात को 8 मजदूरों को
सेप्टिक टैंक में बिना किसी सेफ्टी के उतार दिया जाता है जहाँ जहरीली गैस से दम घुटने से उनकी मौत हो जाती है ।

सैप्टिक टैंक में मज़दूरो को उतारना ही अपराध है टैंक को साफ़ करना सिर्फ़ मशीन का काम है ऐसे में जाँच होनी चाहिए की लालच मात्र में फैक्ट्री मालिको ने ग़रीब को मौत के मुंह में कैसे झोक दिया ।

पुलिस तुरंत फैक्ट्री मालिको पर F.I.R दर्ज करें , इस मामले को किसी भी कीमत पर दबाने नहीं दिया जाएगा मैं ख़ुद ज्वैलरी जोन का दौरा करूँगा व जिन मजदूरों का SMS अस्पताल में ईलाज चल रहा है उनसे मुलाक़ात करूँगा ।

राजस्थान सरकार व पुलिस से अपील करूँगा की मजदूरों के परिवार को 1-1 करोड़ की आर्थिक सहायता फैक्ट्री मालिक से दिलवाए क्यूंकि इस घटना में पूरी तरह से फैक्ट्री मालिक जिम्मेदार है ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here