लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी फुलेरा की कार्यकारिणी गठित
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। कस्बे की जाट धर्मशाला में जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी जिला जयपुर की विधानसभा फुलेरा की नई कार्यकारिणी का गठन सर्व सहमति से किया गया। जिसमें हरफूल सिंह कुड़ी को अध्यक्ष चुना गया।
सोसायटी के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल एवं उच्च नेतृत्व के निर्देश के बाद जयपुर जिलाध्यक्ष उज्जवल पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले प्रथम स्नेह मिलन समारोह को सफल बनाने और संस्था के कार्यों का विस्तार को लेकर फुलेरा विधानसभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इस दौरान कार्यकारिणी में संरक्षक पद पर राजकुमार देवंदा, बीरबल भगासरा, अध्यक्ष हरफूल सिंह कुड़ी, सभाध्यक्ष सुंदरलाल रनवा,सचिव मुकेश टोडावता , कोषाध्यक्ष धर्मपाल बोचल्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार ताखर, उपाध्यक्ष जयराम बिजारणियां, महासचिव जगदीश प्रसाद डीडेल, संगठन मंत्री विजय सिंह सेपट, संयुक्त सचिव कैलाश चंद भावरिया, प्रवक्ता राजेश कुमार बिजारणियां को सर्वसम्मति से चुना गया।
इस दौरान जयपुर जिला कार्यकारिणी के संरक्षक बनवारी लाल एचरा, गिरधारी लाल घोसल्या, पवन कुलहरी, खेतपाल सिंह बाजिया, राकेश कुमार गढ़वाल, रतनलाल बोचल्या, प्रदीप ढक्करवाल, नंदाराम लाखरान, सुरेश ककरालिया, गोगराज चौधरी, जगदीश जाखड़, प्रेम सिंह चौधरी, सुरेश ढाका, धारा सिंह मेहता, रामनिवास जिंजवाडिया, शिंभू दयाल बोचल्या, रामचंद्र ज्यानी, गोपाल ओला, हीरालाल जाट सहित समाज के कई कर्मचारी मौजूद रहे।