आईफोन नहीं दिलाने पर बेटे ने पिता की कनपटी पर तानी बंदूक

0
197
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

कामखेड़ा से हेमराज शर्मा की रिपोर्ट

कामखेडा -झालावाड़ 

खबर झालावाड़ जिले के कामखेड़ा इलाके के छान गांव से  हैं जहां एक बेटे ने आईफोन दिलाने के लिए अपने ही पिता की कनपटी पर बंदूक लगा दी। पिता की सूचना पर कामखेड़ा के थाना प्रभारी सुनील वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने बंदूक सहित बेटे को गिरफ्तार कर लिया। पिता ने बताया की उन्होंने बेटे को आईफोन दिलाने से इंकार कर दिया था। जिससे नाराज होकर बेटे ने उनकी कनपटी पर बंदूक लगाकर जान से मारने की धमकी दी।

एक बार तो उसे लगा की बेटा मजाक कर रहा है लेकिन जब बेटे ने जब पिता को ढंग से उसे धमकाया तो उसे लगा की मामला अब गड़बड़ हो सकता है इसलिए उन्होंने फोनकर पुलिस को जानकारी दी। वे बेटे की आए दिन की धमकियों से परेशान हो गए हैं। बेटा कुछ कमाता धमाता नहीं है और फालतू खर्चे करता रहता है। इसलिए बेटे को पाबंद किया जाए। घटना मेवाती परिवार में हुई जो आस- पास चर्चा का विषय बन गई। लोग इस घटना को लेकर कह रहे है क्या जमाना आ गया। जब बेटा फोन के लिए अपने बाप की कनपटी पर बंदूक तान रहा है।

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here