- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
हलैना (भरतपुर) विष्णु मित्तल की रिपोर्ट
आईजी राहुल प्रकाश वं एसपी मृदुल कच्छावा के द्धारा भरतपुर रेंज और जिला में किए थाना प्रभारी के तबादला के बाद अब हलैना थाना प्रभारी जगदीश सिंह ने सोमवार की देर शाम कार्यभार संभाल लिया। कार्यभार संभालने तुरंत बाद कस्बा हलैना और क्षेत्र के आधा दर्जन गांव का दौरा किया। इसके बाद स्टाफ की मीटिंग ली। इसके बाद भुसावर वृत के सीओ से मुलाकात की।
- Advertisement -