हिन्दू राष्ट्र की कामना करते हुए जाती व पंत से ऊपर उठकर राष्ट्र व सनातन के लिए सदैव तत्पर रहें: महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन

0
48
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

-5100 दीपक अखंड ज्योत आयोजन की तैयारी बैठक संपन्न

-हमें सनातन धर्म की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्प लेना होगा: महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन

विनोद सेन
भीलवाड़ा। चैत्र प्रतिपदा नवरात्रि के अवसर पर भारत में प्रथम बार माता वैष्णो देवी का दरबार गुफा के समक्ष 5100 दीपक की अखंड ज्योत के दर्शन पूरे नवरात्रि में रहेंगे। कार्यक्रम आगामी 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक हरी शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में आयोजित होगा। संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि, महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में हरी शेवा धाम में बैठक की शुरुआत हुई। 5100 अखंड ज्योत के दर्शन, कार्यक्रम में विशाल गुफा में माता वैष्णो देवी दरबार के दर्शन पूरे नवरात्रि होंगे।

महामंडलेश्वर ने कहा कि हिन्दू राष्ट्र की कामना करने, सनातन हिन्दू समाज को जात-पात से ऊपर उठ कर राष्ट्र व सनातन के लिए संगठित होकर अपने धर्म की रक्षा के लिए आगे बढ़ें। अखंड दीप जलाने से राष्ट्र में समृद्धि व शक्ति की ऊर्जा, घर-परिवार में सुख समृद्धि प्राप्त होती है। हर हिन्दू समाज के पंच पटेल को आगे आकर महंत बाबूगिरी महाराज के यहां नाम लिखवाएं, सभी सनातन धर्म की जाति-बिरादरी के लोगो को कार्यक्रम में आने की अपील की। महाकुम्भ पर जो दृश्य परिलक्षित हुआ है, वह निश्चित रूप से सनातन धर्म के लिए सकारात्मकता लिये हुए है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here