हीट वेव के दौरान चिकित्सा सेवाओं की मजबूती पर विशेष ध्यानः

0
85
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

“ग्रीष्मकालीन सघन निरीक्षण अभियान“ के तहत
आरएमएससी टीम ने चिकित्सा संस्थानों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

भीलवाडा विनोद सेन, । प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्थाओं की सुदृढ़ता को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम (आरएमएससी) द्वारा प्रदेश में भीषण गर्मी एवं हीट वेव के मद्देनज़र चिकित्सा संस्थानों की तैयारियों की समीक्षा हेतु “ग्रीष्मकालीन सघन निरीक्षण अभियान“ चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार 21 मई को निगम की प्रबंध निदेशक नेहा गिरी के निर्देशानुसार निगम मुख्यालय से उपनिदेशक (आईटी) चंद्र मोहन पांडे, एवं असिस्टेंट मैनेजर विक्रम शर्मा द्वारा भीलवाड़ा जिले का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण दल ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सीपी गोस्वामी के साथ मिलकर जिला औषधि भण्डार, भीलवाड़ा के दोनों भवनों, जिला चिकित्सालय शाहपुरा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबपुरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीडीडब्ल्यूएच डॉ. अशोक खटवानी, प्रभारी अधिकारी एवं भूपेश आर्य, सहायक प्रोग्रामर भी मौजूद रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. चेतन पुरी गोस्वामी ने बताया कि निरीक्षण दल द्वारा चिकित्सालयों के सब-स्टोर्स, दवा वितरण केंद्रों व वार्डों का गहन अवलोकन किया गया। हीट वेव से संबंधित दवाइयों सहित सभी आवश्यक औषधियां समुचित मात्रा में उपलब्ध पाई गईं। लू-तापघात वार्डों में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत कर चिकित्सा सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की गई, जो संतोषजनक पाई गई साथ ही, सोनोग्राफी, एक्स-रे, लैब, ब्लड बैंक इत्यादि विभागों की कार्यप्रणाली एवं उपकरणों की स्थिति का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here