लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भीलवाड़ा (विनोद सेन)। अपना संस्थान एवम नगर निगम भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में 10 जनवरी से आयोजित होने जा रहे हरित संगम पर्यावरण मेले के तहत पूर्व आयोजनों में क्रीड़ा भारती के निर्देशन में खेलकूद प्रतियोगिता के क्रम में आज मोदी ग्राउंड पर नेटबॉल (पुरूष एवम महिला वर्ग) प्रतियोगिता के मुकाबले हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन श्रीमती साधना मेलाना सचिव अपना संस्थान के मुख्य आतिथ्य, श्रीमती दीपा सिसोदिया ,दिनेश विजयवर्गीय,चैनसुख टेलर एवम राजेन्द्र काबरा के विशिष्ठ आतिथ्य एवम कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में लगभग 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के सफल संचालन में विश्वजीत सिंह, रोशन देवपुरा, गोविंद स्वरूप पाठक, ललित जोशी, सुनील व्यास, रघुवीर कुमावत,राजेश सोमनी, विजय सरगरा, महेश पुरोहित, दीपक सेन, मीरा माली एवं निर्मल का सहयोग रहा। इसी क्रम में दिनांक 18 दिसंबर को हरि कृष्ण आदर्श विद्या मंदिर सुभाषनगर भीलवाड़ा में शतरंज प्रतियोगिता दोपहर 3:00 बजे आयोजित की जाएगी।