हरि नाम कीर्तन करते हुए निकाली प्रभात फेरी

0
60
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
शहर में श्री चारभुजा नाथ गीता सत्संग समिति द्वारा गीता भवन में अलसुबह मासिक कीर्तन कर शहर मे हरि नाम प्रभात फेरी का आयोजन किया गया । गीता सत्संग समिति के बलभद्र सिंह व रमेश जांगिड ने बताया कि गीता समिति सदस्यों व भक्तों ने मासिक कीर्तन के रूप में प्रातः 5 से 6 बजे तक राम नाम संकीर्तन किया। सुबह सत्संग प्रेमियों का तिलक दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। भक्तों द्वारा गीता भवन मे श्री कृष्ण व भगवत गीता जी की आरती उतारी। गीता भवन के रवि शंकर शर्मा द्वारा भगवत गीता के नवे अध्याय का भावार्थ विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके बाद धर्म प्रेमी बंधु रामधुनी करते हुए कटलागेट, विश्वकर्मा मंदिर, तिलक स्कूल, गोडो का मोहल्ला होते हुए बुर्ज के बालाजी मंदिर खातोली दरवाजा पहुंची। प्रभात फेरी जिस रास्ते से गुजरी लोगों ने अपने घरों से बाहर निकाल कर पुष्प वर्षा की। मंदिर के पुजारी द्वारा बालाजी की आरती उतारी।जय श्रीराम,बालाजी के जयकारों से मंदिर परिसर गूँज उठा। भक्तो को प्रसादी वितरण की गई। प्रभात फेरी के इस आयोजन में बड़ी संख्या में गीता सत्संग मंडल से जुड़े महिला पुरुष श्रद्धालु एवं भक्तगण उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here