- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बायतू। पिछले दिनों बायतु विधायक हरीश चौधरी ने अपने क्षेत्र की बेटी मंजू चौधरी को अपने विधायक कोष से 10 लाख रूपये की साइक्लिंग रेस के लिए साईकिल दी, अब उसी से मंजू ने नेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन किया, बता दे कि ज़ब इससे पहले खुद की साइकिल नहीं होने से 4 सेकंड से मंजू पीछे रह गई थी, अब विधायक हरीश चौधरी द्वारा 10 दिन पहले दी गई साइकिल से प्रेक्टिस की जिससे अब उन्हें कामयाबी हासिल हो गई।
- Advertisement -