हर घर दीप जले, बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती पर 134 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई

0
95
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर/नागौर। (रूपनारायण सांवरिया) अखिल भारतीय खटीक समाज रजिस्टर्ड 31375 प्रदेश शाखा राजस्थान के आह्वान पर प्रदेश भर में रहने वाले खटीक समाज के आम जन ने भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के 134 वे जयंती पर अपने घरों में दीप जलाए,उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गौरतलब है कि अखिल भारतीय खटीक समाज रजि. के प्रदेश अध्यक्ष कांति लाल चंदेल ने खटीक समाज राजस्थान से आह्वान किया था कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर साहेब की जयंती को दीपावली की तरह मनाए सामूहिक आयोजन होते रहते है लेकिन अपने स्तर पर एक त्योहार की तरह मना कर बाबा साहेब के विचारों को हमारी आगामी पीढ़ियों तक पहुंचने का कार्य करे। इस संदर्भ में संपूर्ण राजस्थान से संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश कार्यालय को अवगत करवाया है।

वहीं प्रदेश स्तर का मुख्य जयंती समारोह नागौर में प्रदेश अध्यक्ष कांति लाल चंदेल की अध्यक्षता में मनाया गया। इस समारोह में जिला कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह कांतिलाल चंदेल प्रदेश अध्यक्ष, कन्हैया लाल चावला गोल्ड मेन कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों के रूप मे राजस्थान सरकार से पीडब्ल्यूडी मंत्री डॉ मंजू बाघमारे, खींवसर से विधायक रेवतराम डांगा, डेगाना के पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, नागौर नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल सिंह मिर्धा लाडनूं नगर पालिका उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार खींची ने अपने विचार रखे और समाज को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया।

बाबा साहेब के विचारों को और आगे बढ़ाने का कार्य अखिल भारतीय खटीक समाज रजि. की टीम द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव (प्रशासन) कालूराम खटीक चित्तौड़, युवा प्रदेश अध्यक्ष रामस्वरूप सामरिया कुचेरा, प्रदेश सचिव दिनेश सामरिया नागौर , संगठन के प्रदेश सचिव रूपेश कुमार बोरीवाल पेशुआ, सुरेश कुमार चावला जोधपुर, प्रदेश सचिव चंपालाल नागौरा पाली, नागौर स्थानीय कमेटी के होनहार जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश नागोरा,JEn किशन नागोरा,

जोधपुर के संभाग के अध्यक्ष नरेंद्र नागौर की जयपुर संभाग के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौहान पाली क्षेत्रीय अध्यक्ष भंवरलाल तोसावड़ा सकल चौरासी रामदेवरा अध्यक्ष रवि कुमार बागोरिया, सीकर से तिलोक बागड़ी पूर्व सकल चौरासी अध्यक्ष श्याम सुंदर चावला आदि ने मंच साझा किया सैकड़ो की तादाद में समाज बंधु मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here