हमीरगढ़ के ग्रामीणों ने किया मैसर्स शुभ लक्ष्मी फैक्ट्री के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, सौपा ज्ञापन

0
35
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

फैक्ट्री से निकल रहा काला धुआं व कोयले की राख से भूमि व पर्यावरण हो रहा है प्रदूषण, प्रशासन से की फैक्ट्री को बंद कराने की मांग

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जिले के हमीरगढ़ कस्बे के लोगों ने भूमि व पर्यावरण प्रदूषण करने का आरोप लगाते हुए क्षेत्र की एक फैक्ट्री को बंद कराने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों ने कलेक्ट्रेट पर जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि हमीरगढ में स्थित सैकडो बीघा कृषि आराजीयात के पास स्थित मैसर्स शुभ लक्ष्मी प्रा.लि. (कपडा उद्योग इकाई) से निकल रहा काला धुआं व कोयले की राख से भूमि व पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है। यह ईकाई करीब डेढ वर्ष पहले संचालित हुई। तब भी आपत्तियां दर्ज करवाई एवं शिकायतें की लेकिन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। ऐसे में इस इकाई में लगे बॉयलर प्लांट में कोयला जलाया जाता है काला धुंआ एवं उसके साथ ही कोयले की राख और जहरीली गैस से लोग काफी परेशान है। फसलें खराब और अनुपयोगी हो रही है। ज्ञापन में फैक्ट्री को बन्द करवाने की मांग की गई। ज्ञापन देने मे मधु लाल गुर्जर, कैलाश चन्द्र उपाध्याय, सोनू अहीर, किशन गुर्जर, रतनलाल रेगर, पप्पू लाल माली, श्यामलाल शर्मा, बंसी सालवी, जगदीश गुर्जर, बक्षु लुहार शिवराज गुर्जर, सूरज नाथ, गीता देवी, मंगलेश, पवन, सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here