गहलोत सरकार के समय एमएसपी पर मूंगफली का एक दाना भी नहीं खरीदा गया, अब ज्ञान न दें – गोठवाल

0
148
- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर,। (आर एन सांवरिया)      भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री और खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर दिए गए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मूंगफली की फसल संबंधी बयान पर पलटवार किया। गोठवाल ने गहलोत से सवाल करते हुए कहा कि आपकी सरकार के समय प्रदेश में पांच साल तक मूंगफली का एक दाना भी एमएसपी पर नहीं खरीदा गया। मूंगफली उगाने वाले किसान देश में अगर सर्वाधिक परेशान थे तो राजस्थान में पिछली कांग्रेस सरकार के समय में थे। जबकि भाजपा की भजनलाल सरकार ने मात्र 14 महीनों में ही किसानों के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। गोठवाल ने गहलोत से पूछा है कि आज जब किसानों की मूंगफली की फसल खरीद ली गई है तो वो ऐसे बयान किसके लिए जारी कर रहे हैं। जबकि मूंगफली किसानों के लिए उन्होंने एक भी कदम उठाया हो तो बताएं।
गोठवाल ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार ने एमएसपी पर फसल खरीद, फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि में रिकॉर्ड वृद्धि, कुसुम योजना के तहत सोलर पम्प उपलब्ध कराने के बड़े निर्णय लिए। भाजपा सरकार ने शेखावाटी के किसानों के लिए यमुना जल समझौता किया, रामजल सेतु लिंक परियोजना (संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी) को धरातल पर उतारा, देवास परियोजना हो या किसानों के लिए बिजली के प्रबंध की ठोस रूपरेखा बनाना हो, सब काम मात्र 14 महीनों में हुए हैं। सरकार के ताजा बजट में किसानों के लिए बड़े फैसले किए गए हैं। 2027 से राजस्थान के किसानों को दिन में बिजली भी उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री को एक बार फिर से सरकार के 14 महीनों में किए गए किसान हितकारी कदमों का अध्ययन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में किसान सर्वोच्च प्राथमिकता में है।
- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here