लोक टुडे न्यूज नेटवर्क– अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि योग समिति द्वारा भव्य आयोजन
जयपुर। – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गुप्त वृंदावन धाम, मथुरा गार्डन, जगतपुरा में एक दिव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन पतंजलि योग समिति राजस्थान , मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान एवं गुप्त वृंदावन धाम के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में न केवल जयपुर शहर कोने कोने से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया, बल्कि अक्षय पात्र फाउंडेशन के कर्मचारियों ने भी उत्साहपूर्वक योगाभ्यास में सहभागिता की। योग अभ्यास प्रातः 5:30 बजे कीर्तन योग से प्रारंभ हुआ और 6:00 बजे से योग प्रोटोकॉल अनुसार विभिन्न योगासन और प्राणायाम सत्र आयोजित किए गए।
इसके पश्चात मंत्र मेडिटेशन तथा भगवद गीता में वर्णित योगेश्वर श्रीकृष्ण द्वारा बताए गए भक्ति योग की विधियों को सबके समक्ष प्रस्तुत किया गया। योग के साथ भक्ति की समरसता ने सभी प्रतिभागियों को एक आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव कराया।
भक्ति वेदांत बुक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित योग साहित्य प्रदर्शनी, मंत्र कार्ड वितरण, तथा निःशुल्क जलपान ने शिविर को समृद्ध बनाया। उपस्थित अतिथियों ने श्रीश्री कृष्ण बलराम जी के दिव्य दर्शन का लाभ भी लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथिगण थे:
डॉ. निर्मल जैन, सदस्य – राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद, परिवहन मंत्रालय, नई दिल्ली
डॉ. सरिता गुर्जर, राज्य प्रभारी – पतंजलि योग समिति दीपिका जैन, अतुल्य योगा कोटा
विक्रम कांवत, जयपुर प्रभारी – पतंजलि योग
कौशल सत्यार्थी, प्रबंध निदेशक – मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान प्रियकांत गौतम – योग प्रशिक्षक कार्यक्रम में मंच से जानकारी देते हुए गुप्त वृंदावन धाम के मीडिया प्रवक्ता सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि “यह आयोजन योग और भक्ति के समन्वय का प्रेरणादायक उदाहरण है।
कार्यक्रम की व्यवस्था में गुप्त वृंदावन धाम की ओर से कीर्तन, मंत्र मेडिटेशन, तथा योग साहित्य का वितरण किया गया, वहीं मानव सेवा ट्रस्ट ने सभी के लिए प्रसाद एवं जलपान की व्यवस्था की।