लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
शाहबाद बारां (आदर्श भार्गव) स्वयंसेवी संस्था सीकोईडिकोन की समेकित ग्रामीण विकास हेतु सहगामी पहल। परियोजना के अंतर्गत ग्राम विकास समिति के अध्यक्षों की आम सभा बैठक की आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें शाहाबाद ब्लॉक के 70 वीडीसी अध्यक्षों ने भाग लिया किसान सेवा समिति कोषाध्यक्ष चंदन सिंह मेहता ने सभी का स्वागत करते हुए आम सभा बैठक के उद्देश्य के बारे में बताया कि संगठनात्मक विकास की प्रक्रिया के तहत हर तीन माह में अध्यक्षों की आम सभा की जाती है। जिसमें गांव स्तर के विकास के मुद्दे एवं स्थानीय समस्याओं की बैठक में चर्चा की जाती है और समाधान की रणनीति बनाई जाती है। शाखा प्रभारी बद्री जाट ने बताया कि सुभाष पालेकर कृषि पद्धति में देशी तरीको एवं बीजों के इस्तेमाल करते हुए जहर मुक्त व कम खर्चीली खेती होती है इसमें रासायनिक खाद व उर्वरको पर किसान को खर्च नहीं करना पड़ता है और फसलों के अवशेषों को खेतों में नहीं जलाकर उन्हें खेत में ही मिला देना चाहिए जिससे खाद का भी काम हो जाता है, और पानी भी कम लगता है।
आम सभा बैठक में ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरिफ शेख ने ब्लॉक के ग्रामीण अंचल में गर्भवती माताओं का अनिवार्य पंजीयन में सहयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि ग्राम प्रतिनिधि अपने स्तर पर बैठके व समझाइश कर बिना किसी देरी के गर्भवती महिलाओं का पंजीयन करावे जिससे उनको समय पर चिकित्सा विभाग द्वारा उनका टीकाकरण चारों जांचें आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोलियां एवं जेएसवाई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना और इंदिरा गांधी मातृत्व वंदन योजना का आर्थिक लाभ मिल पाएगा ,और मां व बच्चा स्वस्थ होंगे साथ ही डॉक्टर हरिकृष्ण यादव ने मौसमी बीमारियों पर चर्चा के साथ बचाव एवं उपचार पर अपनी बात रखी किसान सेवा समिति अध्यक्ष मथुरा लाल सहरिया द्वारा बैठक के समापन पर आभार प्रकट करते हुए दीपावली की शुभकामनाएं देने के साथ सभी अध्यक्षों को दीपावली गिफ्ट वितरण किया गया। बैठक में संस्था के राम प्रसाद जाट लल्लू लाल गुर्जर अमृतलाल पवन शर्मा मोहन सिंह राठौड़ नीतू शर्मा व जागृति शाक्यवाल मौजूद रही।