Home latest ग्राम पंचायत पीपली आचार्यान का पंचफल उद्यान बनेगा जिले में नम्बर वन...

ग्राम पंचायत पीपली आचार्यान का पंचफल उद्यान बनेगा जिले में नम्बर वन – सीईओ बैरवा

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गौतमशर्मा

राजसमंद। के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृजमोहन बैरवा ने ग्राम पंचायत पीपली आचार्यान के महात्मा गांधी नरेगा में विकसित पंचफल उद्यान का निरीक्षण किया ओर अभिभूत हो गए। पंचफल कि सफाई व्यवस्था,गुलाब के फूल की खेती,अच्छी क्वालिटी की गन्ने की खेती,आंवला आदि की खेती देखकर उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत पीपली आचार्यान का यह पंचफल उद्यान जिले की अन्य पंचायतों के लिए मार्गदर्शक बनेगा। बैरवा ने पंचफल की विस्तृत जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद सीईओ बैरवा ने पंचायत क्ष्रेत्र में चल रहे नरेगा कार्य,प्रधानमंत्री आवास एवं विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस दौरान विकास अधिकारी महेश गर्ग,पूर्व सरपंच महेशचन्द्र आचार्य,एलडीसी प्रभुलाल बुनकर,मेट पूरणसिंह रावत आदि मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version