लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । पुलिस ने गत दो माह पूर्व शहर के सरदार बाग रोड़ पर स्थित किराने के सामान के गोदाम का ताला तोड़कर लाखो रुपए मूल्य के सामान को चोरी कर पिकअप में भरकर ले जाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें पंद्रह दिनों के लिए जेल भेजने के आदेश दिए गए।इस मामले में लिप्त शेष तीन लोगों की तलाश की जा रही है ।ए एस आई रतन लाल मीणा ने बताया कि उनियारा शहर के सरदार बाग रोड़ पर स्थित अजय पुत्र राधेश्याम गुप्ता के किराने के सामान के गोदाम से 8 नवम्बर 2024 की रात को चोर गोदाम का ताला तोड़कर वहां से करीब 13 लाख रुपए मूल्य के घी ,सरसों के तेल के पीपे, काजू बादाम से भरे बोरी के कट्टे तथा अन्य सामान चोरी कर पिकअप में भरकर चुरा ले गए थे ।इस आशय की रिपोर्ट अजय गुप्ता द्वारा 9 नवम्बर को दर्ज करवाई गई थी ।उन्होंने बताया कि इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजेंद्र भाटी ,एवं सलेह मोहम्मद तथा पुलिस उपाधीक्षक रघुवीर सिंह भाटी द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में चोरों की थाने की पुलिस, जिले से गठित विशेष टीम साइबर टीम द्वारा चोरों की तलाश शुरू की गई ।अनुसंधान के दौरान तकनीकी आधार पर घटना कारित करने वालों की पहचान कर ली गई ।तलाश के दौरान जिले की मालपुरा पुलिस द्वारा वहां दर्ज पुराने मामले में रूडमल उर्फ कजोड़ जाट एवं राजाराम उर्फ राजू को पहले से ही गिरफ्तार किया हुआ था ।जिनसे मालपुरा पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों ने उनियारा शहर में गोदाम का ताला तोड़कर किराने का सामान चुराना स्वीकार कर लिया ।
इस पर न्यायालय से प्रोटेक्शन वारंट लेकर उन्हें मालपुरा पुलिस से प्राप्त कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया था ।उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों से पूछताछ कर चोरी किए माल में से करीब 7 लाख रुपए मूल्य के किराने के सामान की बरामदगी कर ली गई है बाकी माल को बरामद किए जाने की कार्यवाही की जा रही है ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जहां उन्हें 15 दिन के लिए जेल में भेजने के आदेश जारी किए गए ।उन्होंने यह भी बताया कि उक्त मामले में लिप्त शेष तीन लोगों की भी तलाश की जा रही है ।