लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
चोरी का सामान खुर्दबुर्द करने के आरोप में नाबालिग की मां गिरफ्तार
महिला आरोपिया सालिनी जेथलिया को किया गिरफ्तार
कुचामनसिटी।
घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले में कुचामन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो नाबालिग को निरुद्ध कर चोरी के जेवरात को खुर्दबुर्द करने के आरोप में नाबालिग की मांग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी सतपाल चौधरी ने बताया कि 26 नवम्बर को न्यू कॉलोनी निवासी विष्णु कुमार साबू ने मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि 26 नवम्बर की रात करीब आठ बजे विष्णु और उनकी पत्नी किसी प्रोग्राम में गए थे जब वो रात्रि को वापस आये तो उन्होंने देखा कि आलमारी कैसे खुली हुई है , उन्होंने चेक किया तो उसमें से
अज्ञात व्यक्ति घर में घुसकर सोना का हार सेट, सोने की अंगुठी, रखड़ी, पायल, मंगलसूत्र, चांदी की चैन व कुछ नगदी चोरी कर ले गया। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने एक टीम का गठन किया, इस टीम ने संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ की। जिसमें दो नाबालिग को निरुद्ध किया गया और जेवरात को खुर्दबुर्द करने वाली नाबालिग की मां को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ कर उसे किशोर गृह भेजा तथा उसकी मां को अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया।
एडिशनल एसपी नेमीचन्द खारिया ने बताया कि
हनुमान प्रसाद पुलिस अधीक्षक जिला डीडवाना-कुचामन के निर्देशानुसार व नेमीचन्द खारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामन सिटी तथा अरिवन्द विश्नोई आर पी एस वृताधिकारी कुचामन सिटी के निकटतम सुपरविजन में सतपाल सिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कुचामन के नेतृत्व में सोने-चांदी के गहनों की चोरी करने वाले दो बालको को किया निरूद्ध व महिला आरोपिया को गिरफ्तार कर चोरी किया सामान बरामद। पुलिस ने चोरी की घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर शक के आधार पर दोनों बालकों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई तो उन्होने आरोपिया सालिनी जैथलिया के कहने पर परिवादी के घर में रखे हुए सोने-चांदी के गहने व नगदी चुराना स्वीकार किया। जिस पर विधि से संघर्षरत बालकों को प्रकरण निरुद्ध कर बाद अनुसंधान बाल सम्प्रेषण गृह में भिजवाया गया।
आरोपिया सालिनी जैथलिया को गिरफ्तार कर माल सोने-चांदी के गहने व आर्टिफिशियल गहने तथा नगदी को बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ताः-
सालिनी जैथलिया पत्नि सुरेन्द्र जैथलिया, उम्र 42 साल, जाति माहेश्वरी, निवासी मेवाड़ी गेट, सब्जी मण्डी के पास ब्यावर, पुलिस थाना ब्यावर, हाल वेंकटेश्वर टावर फ्लेट नम्बर 304 कुचामनसिटी, पुलिस थाना कुचामनसिटी।