गौरक्षा धोरा पर बहेगी धार्मिक आयोजनों की भक्ति धारा 

0
57
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बीकानेर से विजय कपूर की रिपोर्ट।

बीकानेर। गौरक्षा और सनातन संस्कृति में आमजन में आस्था को लेकर गौरक्ष सेवा समिति की ओर से भीनासर स्थित गौरक्षा धोरा,श्री नखतबन्ना मंदिर,कुम्हारों का मोहल्ला में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। पत्रकारों को जानकारी देते हुए योगी रामनाथ जी महाराज ने बताया कि गुरू 1008 योगी गुरुदेव मनफूूल नाथ जी महाराज की कृपा से पिछले 20 वर्षों से अनेक धार्मिक आयोजन किये जा रहे है। इसी कड़ी में प्रति वर्ष श्रीमद् भागवत कथा भी आयोजित की जाती है। इस साल यह कथा 3 से 9 जुलाई तक सुबह साढ़े दस बजे से शाम पांच बजे तक होने वाली इस कथा में अनेक प्रसंगों का व्याख्यान अन्तर्राष्ट्रीय गौवत्स धर्मेश जी महाराजकी ओर से किया जाएगा। कथा के दौरान संतों का समागम भी होगा।

आयोजन से जुड़े पर्यावरणविद् मिलन गहलोत ने बताया कि श्रद्धालु महिलाओं एवं पुरुषों के लिए बसों की व्यवस्था विभिन्न स्थानों से की गई है। कार्यक्रम का आगाज 3 जुलाई को सुबह निकलने वाली भव्य कलश यात्रा से किया जाएगा। गहलोत ने बताया कि कथा में पधारने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए 10 स्थानों से बसें प्रतिदिन तय समय पर रवाना होगी।यहां से रहेगी बसों की नि:शुल्क व्यवस्था आयोजकों ने बताया कि कथा श्रवण के लिये बीकानेर के दस अलग अलग स्थानों से बसों का नि:शुल्क संचालन किया जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here