गंगापुर सिटी में फंदे से झूलता मिला छात्रा का शव

0
83
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गंगापुर सिटी/सवाई माधोपुर
बनी सिंह मीना

रीट की तैयारी कर रही थी, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप; शव लेने से किया इनकार

गंगापुर सिटी । में रीट की तैयारी कर रही एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव उसके किराए के कमरे में पंखे से लटका मिला। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। शनिवार को पोस्टमॉर्टम होने से पहले ही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। वहीं, अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। छात्रा करौली जिले के सपोटरा तहसील के गांवदा की रहने वाली थी।

मृतका के पिता हंसराज मीणा ने उदई मोड़ थाने में मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार शाम को राजेश मीणा ने बेटी की मौत की सूचना दी थी। उन्होंने कहा कि उनकी बेटी शिवानी मीणा अग्रसेन कॉलोनी में जीपीएस स्कूल के सामने एक मकान की दूसरी मंजिल पर किराए के कमरे में रह रही थी। वह रीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। मौके पर पहुंचा तो उसका एक पैर पलंग पर था और दूसरा जमीन को छू रहा था, जो आत्महत्या की स्थिति में संभव नहीं है।

घटना का पता चलने पर काफी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग युवती ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है, इसी पर चर्चा करते दिखाई दिए। सूचना पर उदेई मोड़ थानाधिकारी राजवीरसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतार कर गवर्नमेंट हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया। पुलिस ने मौके से मोबाइल और अन्य चीजों को जप्त कर लिया। पिता ने पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करवाई। इसके बाद शनिवार को पुलिस के अधिकारियों ने समझाइश की, इस दौरान पंचनामा की कार्रवाई की गई, लेकिन पोस्टमॉर्टम होता इससे पहले ही परिजनों ने शव को लेने से इनकार कर दिया।

परिजनों का कहना था कि पहले उसकी बेटी के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद ही वे शव लेंगे। फिलहाल शव गवर्नमेंट हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में ही रखा है। थानाधिकारी राजीवरसिंह कहना है कि प्रथम दृष्टया युवती द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है, फिर भी पुलिस मोबाइल, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगलों से जांच में जुटी है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here