लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र के चौरू ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित में बैरवो का मोहल्ला में ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते नालियों के बाहर कीचड़ व गंदगी का आलम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर ग्राम पंचायत प्रशासन गम्भीर नहीं है। ऐसे में सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ रही है। ग्राम पंचायत द्वारा साफ-सफाई कार्य पर ध्यान नहीं देने से जगह-जगह कीचड़ गंदगी जमा है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कीचड़ व गंदगी से मौसमी बीमारियों की आशंका बनी हुई है।
मोहल्ला वासियों का आरोप है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई कार्य विशेष जोर दिया जा रहा है। इसको लेकर ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण सफाई व्यवस्था के लिए बजट भी आवंटित कर रही है। लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन द्वारा स्वच्छता अभियान पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। जिसके चलते गली-मोहल्ले व चौराहे पर गंदगी व कचरे के ढ़ेर जमा होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।