मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बजट पूर्व सभी वर्गों से कर रहे है चर्चा, जारी होगा विकासोन्मुखी बजट
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर, । (आर एन सांवरिया) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व सीएम गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा द्वारा की जा रही बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत की प्रतिष्ठा विदेशों में लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं, भारत की अर्थव्यवस्था में भी लगातार सुधार हो रहा है और भारत में गरीब, किसान, युवा और महिलाओं के लिए अनेक योजनाओं का भी लगातार क्रियान्वयन किया जा रहा है। विश्व के 45 से अधिक देशों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वहां के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इसके बावजूद कांग्रेसी नेताओं को यह नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में गहलोत और इनके नेताओं को अपना चश्मा बदलना चाहिए।
गहलोत साहब अभी अपनी ओछी राजनीति से बाहर नहीं निकल पा रहे है, उन्हें बाहर निकलकर दूनिया देखनी चाहिए। वहीं डोटासरा जी तो लगातार बिना बॉल के फुटबॉल खेल रहे है उन्हें पता ही नहीं रहता कि वो क्या कहते है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने गुरूवार को मानसरोवर न्यू सांगानेर रोड स्थित एक गार्डन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के एक साल पूर्ण होने एवं सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में मीडिया को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि पहले भारत की प्रतिभाएं देश से पलायन करती थी और दूसरे देशों में जाकर वहां की अर्थ व्यवस्था को मजबूत करते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कम इन इंडिया, मैक इन इंडिया की दिशा में प्रयास किए और भारत की प्रतिभाओं को देश में ही अवसर प्रदान करने के प्रयास किए। भारत में उद्योग-धंधे लगेंगे तो यहां रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। पीएम मोदी ने आयात और निर्यात नीति में भी सुधार करते हुए रॉ मेटेरियल एक्सपोर्ट नहीं करने और हमारे उत्पादनों को निर्यात करने के लिए नीति को बढ़ावा देने का काम किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि गहलोत साहब को मोदी जी के कार्य नजर ही नहीं आ रहे है। वे मोदी जी के कार्यों को पकड़ ही नहीं पा रहे, ऐसे में उन्हें छोटी राजनीति से बाहर निकलकर दुनिया देखनी चाहिए। दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा नीत नए आयाम स्थापित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों को घर दे रहे है, रोजगार के लिए मुद्रा योजना शुरू की, बेहतर स्वास्थ्य के लिए श्रीअन्न जैसी स्वास्थय वर्धक योजना शुरू कर रहे है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सभी वर्गोंे को ध्यान में रखते हुए बजट की तैयारी कर रहे है। इसके लिए कर्मचारी, अधिकारी, विधायक, सांसद, पूर्व जनप्रतिनिधियों, व्यापारी वर्गों के साथ चर्चा कर उनके विचारों को समावेशित करते हुए एक विकासोन्मुख बजट तैयार कर रहे है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने पहले बजट में ही सभी वर्गों के हितों का ध्यान रखते हुए जनहितैषी फैसले किए। शिक्षा के क्षेत्र में भी भाजपा सरकार लगातार छात्रों के हितों में कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने शून्य नामांकन वाली स्कूलों को नजदीक की दूसरी स्कूलों में मर्ज करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। रक्तदान शिविर में भाजपा महामंत्री एवं विधायक जितेंद्र गोठवाल, भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ, प्रदेश प्रवक्ता एवं कार्यक्रम संयोजक अशोक सैनी, हिमांशु शर्मा, युवा मोर्चा जयपुर शहर जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुरूवंशी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।