गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के 7 डब्बे पटरी से उतरे

0
65
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर जोधपुर रेल मार्ग हुआ बाधित,

जोधपुर व मेड़ता से दुर्घटना वाहन राहत गाड़ी पहुंची मौके पर,

7 गाड़ियां का मार्ग बदला

मकराना। उपखंड के गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को सुबह करीब 10:30 बजे के लगभग माल गाड़ी के सात डब्बे अचानक के पटरी से नीचे उतर गए। जिसकी वजह से जयपुर जोधपुर रेल मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हो गया है। तेज बारिश के चलते कई दिनों से उक्त मार्ग से धीमी रफ्तार से ट्रेनें निकली जा रही थी। रेलवे मार्ग को दुरुस्त करने के लिए मेड़ता से तुरंत ही दुर्घटना वाहन राहत गाड़ी मौके पर पहुंच गई है, जो मार्ग को दुरुस्त करने का कार्य कर रही है। फिलहाल जोधपुर से भी राहत टीम को मौके पर बुलाया गया है। आपको बता दें कि उक्त माल‌ गाड़ी मेड़ता से जयपुर की ओर डाउन रेल ट्रैक पर जा रही थी जो गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन से आगे गेट 59 व C 58 अंडरपास से पीछे दोनों के बीच में पटरी से नीचे उतर गई। इस दौरान कोई जन हानि नहीं हुई है। घटना के बाद जोधपुर से रेलवे के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। हालांकि जयपुर से जोधपुर डबल रेल ट्रैक है, जिसके चलते ऐतिहातन तौर पर अप रैल ट्रैक को बाधित किया गया है। शाम तक दोनों रेलवे ट्रेक पूरी तरह के बाधित रह सकते हैं।

7 गाड़ियां परिवर्तित मार्ग से निकलेगी

गच्छीपुरा में मालगाडी के 7 डब्बे डिरेन होने के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है जिससे यह रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी-
1. गाडी संख्या 19720, सूरतगढ-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को सूरतगढ से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया बीकानेर-रतनगढ- चूरू-सीकर-रींगस होकर जायेगी।

2. गाडी संख्या 14087, दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को दिल्ली से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-डेगाना होकर जायेगी।

3. गाडी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को जयपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ-बीकानेर होकर जायेगी।

4. गाडी संख्या 18573, विशाखपट्टणम-भगत की कोठी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.07.25 को विशाखपट्टणम से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर जायेगी।

5. गाडी संख्या 12465, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को इंदौर से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया फुलेरा-अजमेर-मारवाड जं. होकर जायेगी।

6. गाडी संख्या 14662, जम्मूतवी-बाडमेर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.07.25 को जम्मूतवी से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया रिंगस-सीकर-चूरू-रतनगढ़ -डेगाना होकर जायेगी।

7. गाडी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.07.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड जं.- अजमेर -फुलेरा होकर जायेगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here