गांव श्यामपुरा में जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष

0
72
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

लाठी-डंडों और पथराव में 9 घायल,गांव में तनाव का माहौल

बयाना । बयाना सदर थाना इलाके के श्यामपुरा गांव में सोमवार दोपहर को खेत की बुवाई के दौरान दो पक्षों में पुराना जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। आधे घंटे तक दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले, जिसमें एक बालिका सहित कुल 9 लोग घायल हो गए। घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, श्यामपुरा गांव के बिजेंद्र गुर्जर और हंसराम गुर्जर के बीच काफी समय से खेत की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था।
सोमवार दोपहर बुवाई के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से हमला शुरू हो गया। कुछ ही देर में पथराव भी शुरू हो गया, जिससे पूरे खेत का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। घटना के बाद परिजनों ने सभी घायलों को बयाना अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बयाना सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए।सदर थाना के एएसआई दामोदर शर्मा ने बताया कि सूचना पर तत्काल अस्पताल पहुंचकर घटना कीउ जानकारी ली है। फिलहाल किसी भी पक्ष ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। मौके पर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस बल भेजा गया है। तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here