एसबीआई आरसेटी में बैंक सखी कार्यक्रम आयोजित

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

बीकानेर (विजय कपूर) । एसबीआई आरसेटी में ‘वन जीपी, वन बीसी कार्यक्रम के तहत आयोजित बैंक सखी कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में केनरा बैंक के प्रबंधक एवं रूडसेटी भीलवाड़ा के पूर्व निदेशक  सुशील कुमार सुथार मौजूद रहे। अध्यक्षता भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक एवं आरसेटी निदेशक लक्ष्मण राम मोड़ासिया ने की। इस दौरान राजीविका के माध्यम से 15 बैंक सखियों को प्रशिक्षण दिया गया। सभी सखियों ने आईआईबीएफ परीक्षा उत्तीर्ण की। एफएलसी काउंसलर ने वित्तीय साक्षरता की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की प्रतिभागी सना मिर्जा ने कार्यक्रम की उपयोगिता और भविष्य में इससे जुड़े संभावित कार्यों पर चर्चा करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बैंक सखियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें वित्तीय सेवाओं और साक्षरता के प्रति जागरूक बनाना था। यह पहल ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं की पहुंच बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here