लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
एक शाम श्याम बाबा के नाम भव्य भक्ति संध्या में झूमे भक्त श्रद्धालु
कड़कड़ाती ठंड में देर रात तक बही भक्ति गीतों की रसधारा
सलुम्बर, सेमारी (बीएल जोशी) सलुम्बर जिले के सेमारी में एक शाम श्याम प्यारे के नाम भक्ति सत्संग का भव्य आयोजन किया गया,नगर के सराड़ा रोड पर भैरव घाटी में कार्यक्रम आयोजित किया गया,भक्ति गीत संगीत भजनों पर देर रात तक भगवान खाटूश्याम जी व श्री रामजी के जयकारों से परिसर गुंजायमान रहा।
आयोजक विनोद कुमार जयप्रकाश जैन सराड़ा वाले के सानिध्य में आयोजन सम्पन्न किया गया,भक्ति भजन संध्या में सेमारी गातोड़जी धाम मंदिर पीठाधीश पन्नालालजी महाराज एवम भीमपुर कल्लाजी धाम के गादीपति महेंद्र सिंह शक्तावत की अगवानी कर स्वागत अभिनंदन किया गया,मुख्य सड़क पर बनाये गए भव्य मंच व पाण्डाल में हजारों की संख्या में मातृ शक्ति व भक्त श्रद्धालुओ की उपस्थिति रही।सेमारी नगर में पहली बार भगवान खाटूश्यामजी के भव्य आयोजन को लेकर आयोजक तथा कार्यकर्ताओ व ग्रामीणों में खाशा उत्साह देखने को मिला।
मंच पर शोभायमान भगवान खाटूश्याम जी की मूर्ति का लोगो ने दर्शन का लाभ लिया,वही सराड़ा कस्बे से बड़ी संख्या में भक्त जनो ने कार्यक्रम में भाग लिया।
भव्य मंच पर आकर्षक लाइटिंग व सजावट के बीच भगवान खाटूश्याम जी मूर्ति को स्थापित किया गया जहां मंच पर मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ किया गया,जिसके बाद श्री गणपति वंदना की प्रस्तुति के बाद भजनों की रसधारा शुरू हुई,तेज तर्रार भजनों पर तेज कडाके की ठंड के बावजूद लोग झूमने पर मजबूर हो गए।
क्षेत्र के प्रसिद्ध भक्ति भजन गायक अजय पाटीदार,विनोद गर्ग,एवम दिलीप जोशी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी।
आयोजित कार्यक्रम से पूर्व आयोजक द्वारा दर्जनों गांवों कस्बो में लगातार प्रचार प्रसार किया,जिससे कार्यक्रम में नगर सहित आसपास गांवो से भी सत्संग प्रेमियों ने हिस्सा लिया,आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सेमारी पुलिस थाना जाब्ता मौजूद रहा।