लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
ज्यादातर परिवेदनाओं का मौके पर किया निस्तारण, एडीएम प्रशासन ने रणजीतपुरा थाने का भी किया निरीक्षण
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । एडीएम प्रशासन रामावतार कुमावत ने गुरूवार को बज्जू तहसील की ग्राम पंचायत छिला कश्मीर में जनसुनवाई की और रणजीतपुरा थाने का निरीक्षण किया। थाने के निरीक्षण के दौरान एडीएम ने थाना स्टॉफ को सीमावर्ती क्षेत्र का थाना होने के चलते मुस्तैदी से कार्य करने हेतु निर्देशित किया। छिला कश्मीर ग्राम पंचायत में जनसुनवाई के दौरान एडीेएम ने ज्यादातर समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया। साथ ही अन्य परिवेदनाओं हेतु संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत छिला कश्मीर में स्वास्थ्य केंद्र में पानी कनेक्शन की मांग पर एडीएम ने ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि 24 घंटे में नल कनेक्शन करवा कर रिपोर्ट करे। गाँव की ढा़णियों में बिजली कनेक्शन की मांग पर बिजली विभाग के सहायक अभियंता ने 10 अप्रैल से कार्य शुरू करने की बात कही। ग्रामीण ने रास्ते खुलवाने की मांग पर एडीएम ने एसडीएम और तहसीलदार को इस बाबत तत्काल कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
गाँव मे पानी के ट्यूबवैल को चालू करने की मांग पर पीएचईडी सहायक अभियंता को ट्यूबवैल की जांच कर तत्काल शुरू करवाने हेतु निर्देशित किया। एडीएम ने बज्जू तहसील कार्यालय में ई -मित्र प्लस मशीन को चालू करने के निर्देश सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग के अधिकारी को दिए। साथ ही विकास अधिकारी एवं तहसीलदार को मशीन के उपयोग हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया। एडीएम ने कहा कि ई-मित्र प्लस मशीन से सभी सरकारी सुविधा निशुल्क मिलती है। प्रचार प्रसार करें ताकि आमजन को इसका फायदा मिले। गाँव में कच्ची सड़क को ठीक करने की मांग पर एडीेएम ने मौके पर ही विकास अधिकारी को सही कराने के निर्देश दिए। आंगनबाडी केंद्र की चारदिवारी की मांग पर विकास अधिकारी को किसी योजना अंतर्गत यह कार्य करवाने के निर्देश दिए। शमसान भूमि की चारदिवारी की मांग पर बज्जू विकास अधिकारी को निर्देश दिए। विकास अधिकारी ने अविलंब कार्य शुरू करवाने का आश्वासन दिया। गाँव मे ढीले तार होने पर एडीएम ने सहायक अभियंता को तत्काल ढीले तारों को सही करवाने हेतु निर्देशित किया।