लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक) । उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलाई में मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार सहित जिला परिषद एवं पंचायत समिति की सयुंक्त टीम ने ग्राम पंचायत पलाई में पीएम आवास में हो रहे फर्जीवाड़े कों लेकर ग्रामीणों की शिकायत की जाँच की ।जानकर सूत्रों के अनुसार गत दिनों ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों द्वारा पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध मनमाने तरीके से काम करने की शिकायत की थी ।इस पर मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार एवं जिला परिषद तथा पंचायत समिति के सदस्यों की टीम ग्राम पंचायत पलाई पहुंची ।उन्होंने ग्रामीणों से बात की जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी ने पी एम आवास योजना में भारी घपला करते हुए कई सरकारी कर्मचारियों को ग्राम में आवास स्वीकृत कर दिए ।बल्कि पात्र व्यक्ति एवं गरीबों को वंचित कर दिया ।यही नही ग्राम विकास अधिकारी ने अपने पद का दुरूपयोग करते हुए ग्राम में नल कनेक्शन के नाम पर ढाई हजार रुपए लेकर रसीदें काटी ।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम विकास अधिकारी के प्रायः पंचायत कार्यालय में नही आने से उनके पंचायत संबंधी कार्य नही होने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।वही ग्राम में विकास कार्य बजी ठप्प पड़े हैं ।अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्रामीणों से विस्तार से बात कर उनकी समस्याएं जान कर उनका शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया ।इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत में स्थायी रूप से ग्राम विकास अधिकारी नियुक्त करने की भी मांग की ।इस दौरान एलडीसी कविता शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी रमेश प्रजापत, सेवानिवृत्त बीईओ रामस्वरूप धाकड़, पीईईओं नरेंद्र जांगिड़ सहित जिला परिषद की टीम के सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे ।